बिजनौर: मामूली विवाद में पड़ोसी को मारी गोली, मुकदमा दर्ज

बिजनौर: मामूली विवाद में पड़ोसी को मारी गोली, मुकदमा दर्ज

बिजनौर/नहटौर, अमृत विचार। मामूली विवाद को लेकर पड़ोसी ने पड़ोसी को ही गोली मार दी। जिसमें पड़ोसी बुरी तरह से घायल हो गया। घायल का बिजनौर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। थाना क्षेत्र के ग्राम फलौंदी में सुबह करीब 7 बजे दिपिन 27 वर्ष उर्फ मोटू ने अपने ही पडोसी सुभाष 35 …

बिजनौर/नहटौर, अमृत विचार। मामूली विवाद को लेकर पड़ोसी ने पड़ोसी को ही गोली मार दी। जिसमें पड़ोसी बुरी तरह से घायल हो गया। घायल का बिजनौर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

थाना क्षेत्र के ग्राम फलौंदी में सुबह करीब 7 बजे दिपिन 27 वर्ष उर्फ मोटू ने अपने ही पडोसी सुभाष 35 वर्ष पुत्र अभिराम को गोली मार दी, गोली पेट में नीचे की तरफ लगी। सुभाष ने आरोपी दिपिन को उसके पुत्र के साथ घूमने के लिये मना किया था। बताया जाता है कि दिपिन अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है।

जिसे लेकर पूर्व में दोनों के बीच गाली-गलौच तथा विवाद हुआ था। घायल सुभाष बिजनौर के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन है तथा खतरे से बाहर है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर 307 में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि अभियुक्त की हिस्ट्रीशीट खोली जा रही है तथा सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्राधिकारी, धामपुर के नेतृत्व में टीमें लगायी गयी है। जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस: सर्वाइकल व ज्वाइंट पेन में योग से मिल रही राहत