बाजपुर: मारपीट के मामले में कोर्ट के आदेश पर तीन भाईयों समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

बाजपुर, अमृत विचार। तीन भाइयों पर घर में घुसकर गाली-गलौज व मारपीट की तहरीर देने पर जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो पीड़ित ने न्यायालय का सहारा लिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने नामजद तीन आरोपियों के साथ ही दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। नगरपालिका के वार्ड नंबर-13 मोहल्ला राजीवनगर निवासी …
बाजपुर, अमृत विचार। तीन भाइयों पर घर में घुसकर गाली-गलौज व मारपीट की तहरीर देने पर जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो पीड़ित ने न्यायालय का सहारा लिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने नामजद तीन आरोपियों के साथ ही दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
नगरपालिका के वार्ड नंबर-13 मोहल्ला राजीवनगर निवासी विशाल यादव पुत्र रामप्रसाद यादव ने न्यायालय सि.ज.(जू.डि.) बाजपुर में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वार्ड नंबर-तीन मोहल्ला रामभवन निवासी विशाल ठाकुर, बिक्की ठाकुर व विक्रम ठाकुर पुत्रगण सुरेंद्र एकराय होकर 23 अक्टूबर 2021 को अपने दो अन्य साथियों के साथ उसके घर पर आकर भाई जितेंद्र यादव के साथ मारपीट की। उसके बाद फरार हो गए। जितेंद्र को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।
थाना बाजपुर में तहरीर देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस ने कोर्ट के आदेशों पर रविवार को नामजद आरोपियों विशाल ठाकुर, बिक्की ठाकुर, विक्रम ठाकुर के साथ ही दो अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।