रामपुर : करंट की चपेट में आने से संविदाकर्मी की मौत, हंगामा

रामपुर, अमृत विचार। करंट की चपेट में आने से संविदा कर्मी की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। जहां उनका रो- रोकर बुरा हाल है। वहीं परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया। सूचना मिलते पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने लोगों को …
रामपुर, अमृत विचार। करंट की चपेट में आने से संविदा कर्मी की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। जहां उनका रो- रोकर बुरा हाल है। वहीं परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया। सूचना मिलते पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने लोगों को समझा कर शांत कराया।
जिला मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे निवासी आरिफ कई सालों से डूंगरपुर बिजली घर में तैनात था। सुबह आधी आने कारण पुलिस लाइन के पास फाल्ट होने के बाद बिजली चली गई थी। जिसको सही करने के लिए वह शटडाउन लेकर लाइन पर चढ़ गया। लेकिन, बिजली के करंट की चपेट में आने से वह झुलस गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें : रामपुर : सीआरपीएफ जवान के घर से 10 लाख की चोरी, तहरीर