रुद्रपुर: जुमे की नमाज के दौरान जगह-जगह तैनात रहा पुलिस फोर्स

रुद्रपुर: जुमे की नमाज के दौरान जगह-जगह तैनात रहा पुलिस फोर्स

 रुद्रपुर, अमृत विचार। शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर एहतियातन पुलिस अलर्ट हो गई। सुबह खेड़ा के साथ ही भूत बंगला के साथ ही कई जगह पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई है और ड्रोन से भी इलाकों में नजर रखी गई। मस्जिदों के इमामों ने भी सौहार्द बनाये रखने की अपील की। दरअसल भाजपा …

 रुद्रपुर, अमृत विचार। शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर एहतियातन पुलिस अलर्ट हो गई। सुबह खेड़ा के साथ ही भूत बंगला के साथ ही कई जगह पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई है और ड्रोन से भी इलाकों में नजर रखी गई। मस्जिदों के इमामों ने भी सौहार्द बनाये रखने की अपील की।

दरअसल भाजपा में रही नुपूर शर्मा के बयान से देशभर में इस घटना को लेकर मुस्लिम समुदाय नाराज चल रहा है और नूपूर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है। पिछले शुक्रवार को खेड़ा में युवाओं ने नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जुलूस निकालने का प्रयास भी किया था। लेकिन पुलिस ने गेट पर उसे बिना अनुमति निकालने पर रोक दिया था।

भदईपुरा क्षेत्र में प्रकरण में पुलिस ने भड़काऊ भाषण देने व जबरन दुकानें बंद कराने के आरोप में पार्षद प्रतिनिधि परवेज कुरैशी सहित नौ लोगों को नामजद व 150 अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज की थी। जिसमें से पार्षद प्रतिनिधि सहित पांच को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। शुक्रवार को भी पुलिस ने नमाज के दौरान एहतियातन खेड़ा व अन्य संवेदनशील इलाकों में जगह-जगह पुलिस फोर्स लगा रखा था और ड्रोन से इलाकों पर नजर रखी जा रही थी।

इंद्रा चौक पर पुलिस ने आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पुलिस फोर्स के साथ बज्र वाहन भी तैनात किया था। इस दौरान पुलिस संदिग्धों व सोशल मीडिया पर भी अपनी नजर बनाये हुए थी। जिसके लेकर एसपी सिटी मनोज कत्याल और सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह इधर से उधर चक्कर लगाते रहे। नमाज होने के बाद लोगों के घर चले जाने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।

स्वयं वाहन चलाकर राउंड लेते रहे एसएसपी
रुद्रपुर। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी भी अधिकारियों से लगातार संपर्क कर स्थिति का जायजा लेते रहे। वे अपना वाहन स्वयं चलाकर शहर में राउंड लेते रहे। इससे पूर्व एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को आपसी भाईचारा व सांप्रदायिक माहौल खराब न करने की अपील की थी और माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने के आदेश दिये थे।