अयोध्या: अगले महीने राशन के साथ मिलेगा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा, हर घर तिरंगा फहराने की है योजना

अयोध्या: अगले महीने राशन के साथ मिलेगा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा, हर घर तिरंगा फहराने की है योजना

अमृत विचार, अयोध्या। मंडलायुक्त नवदीप रिनवा ने बताया कि शासन द्वारा आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 75वें आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस पर हर घर पर तिरंगा फहराने की तैयारी है। इसके लिए शासन द्वारा अगले माह में कोटे की दुकानों पर राशन के साथ तिरंगा निशुल्क वितरित किये जाने की …

अमृत विचार, अयोध्या। मंडलायुक्त नवदीप रिनवा ने बताया कि शासन द्वारा आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 75वें आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस पर हर घर पर तिरंगा फहराने की तैयारी है। इसके लिए शासन द्वारा अगले माह में कोटे की दुकानों पर राशन के साथ तिरंगा निशुल्क वितरित किये जाने की तैयारी की जा रही है।

मंडलायुक्त ने बताया कि हर घर तिरंगा का मुख्य उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृति करना है। उन्होंने बताया कि दिनांक 11 से 17 अगस्त तक घरों पर तिरंगा लहराने के लिए टेलरों से लेकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं तक को अधिक से अधिक झंडे तैयार करने की कार्रवाई जनपद के जिलाधिकारियों द्वारा शुरू कर दी गयी है।

उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव द्वारा दिये गये निर्देशों में कहा गया है कि सरकारी राशन की दुकानों से झंडे निशुल्क मिलेंगे तथा ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। घरो, प्रतिष्ठानों, शिक्षा संस्थानों से लेकर नलकूपों तक पर झंडा फहराने की तैयारी की जाय, जिसके लिए सभी जिलाधिकारी आपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जाय। हर विभाग के कर्मचारी से लेकर अधिकारियों को योजना के तहत लक्ष्य दिये जायें।

पढ़ें-अयोध्या : मंडलायुक्त ने विभागों से तलब की रिपोर्ट, हर घर तिरंगा अभियान को लेकर कही यह बात, जाने पूरा मामला