बरेली: कानून से ऊपर कोई नहीं- वित्तमंत्री सुरेश खन्ना

अमृत विचार, बरेली। आईएमसी प्रमुख तौकीर रजा के रविवार को शांतिपूर्वक तरीके से प्रदर्शन करने को लेकर कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है। इस मामले में वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने स्पष्ट कहा है कि सभा करें या आंदोलन, लेकिन कानून से ऊपर कोई नहीं है। कानून तोड़ेंगे तो कानून अपना काम करेगा। कानून …
अमृत विचार, बरेली। आईएमसी प्रमुख तौकीर रजा के रविवार को शांतिपूर्वक तरीके से प्रदर्शन करने को लेकर कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है। इस मामले में वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने स्पष्ट कहा है कि सभा करें या आंदोलन, लेकिन कानून से ऊपर कोई नहीं है। कानून तोड़ेंगे तो कानून अपना काम करेगा। कानून तोड़ने वालों से सरकार सख्ती से निपटेगी।
वित्तमंत्री रामपुर जाते समय कुछ देर के लिए नगर निगम के पूर्व उपसभापति एवं पार्षद अतुल कपूर के आवास पर रुके थे। यहां उनसे पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार सहित कई नेताओं ने मुलाकात की। वित्तमंत्री ने यहां कुछ देर ही रुके और जलपान किया। वे पार्षद, व्यापारी और विभिन्न वर्गों से बातचीत करते रहे। जलपान के बाद रामपुर जाते समय कुछ देर मीडिया से भी मुखातिब हुए। प्रदेश में पहली सभा करने की तौकीर मियां को मिली अनुमति के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि सभा तो टाल दी गई है।
रविवार को अनुमति मिलने की बात पूछने के काफी देर बाद बोले कि कानून से ऊपर कोई नहीं है। कानून को हाथ में लेने वालों से सरकार सख्ती से निपटेगी। लोकतांत्रिक तरीके से किए गए आंदोलन से किसी को आपत्ति नहीं होगी। निकाय चुनाव के मामले में पार्टी की तैयारी के बारे में बताया कि इस बार भी पार्टी जिताऊ के साथ साथ स्वच्छ छवि वाले नए कार्यकर्ताओं को भी प्राथमिकता देगी। इस दौरान जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष केएम अरोरा,भाजपा नेता गुलशन आनंद, हर्षवर्द्वन आर्य,पार्षद आरेन्द्र अरोरा, मुकेश मेहरोत्रा, अनुपम कपूर, हरीश विग, तरुण साहनी आदि तमाम लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- गोली चले या लाठी, रविवार को प्रदर्शन जरूर होगा- मौलाना तौक़ीर रज़ा खां