बरेली: पार्सल पैकेजिंग के माध्यम से उद्यमियों को प्रोत्साहित करेगा डाक विभाग

अमृत विचार, बरेली। डाक विभाग अपनी पार्सल सेवा का दायरा बढ़ाने की तैयारी में जुटा है। इसके लिए अब उद्योगपतियों, व्यापारियों व आम जनमानस को साथ लेकर पार्सल मुहिम सेवा शुरू कर रहा। विभाग की टीम व्यापारियों व उद्योगपतियों से संपर्क कर नई पार्सल सेवा का लाभ उठाने को प्रोत्साहित कर रही हैं। इसको लेकर …
अमृत विचार, बरेली। डाक विभाग अपनी पार्सल सेवा का दायरा बढ़ाने की तैयारी में जुटा है। इसके लिए अब उद्योगपतियों, व्यापारियों व आम जनमानस को साथ लेकर पार्सल मुहिम सेवा शुरू कर रहा। विभाग की टीम व्यापारियों व उद्योगपतियों से संपर्क कर नई पार्सल सेवा का लाभ उठाने को प्रोत्साहित कर रही हैं। इसको लेकर लखनऊ में विभागीय बैठक में फैसला लिया गया।
डाक विभाग लगातार पैकेजिंग को लेकर नई व्यवस्था मुहैया कराने की तैयारी कर रहा है ताकि जिन उद्योगपतियों का भी समान डाक विभाग की पार्सल नीति से देश-विदेश जाए, वह अपने गंतव्य तक सुरक्षित पहुंच सके। कई बार देखा जाता है पैकिंग की अव्यवस्था के कारण सामान सुरक्षित नहीं पहुंच पाता।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार पैकेजिंग की शुरुआत होने के बाद उद्योगपति व आमजन का जो भी सामान पार्सल के माध्यम से अन्य स्थान पर भेजा जाए, उनकी पैकिंग व्यवस्था बेहतर होगी। इसके लिए डाक विभाग में पार्सल पैकिंग प्रक्रिया को शुरू की जाएगी। डाक विभाग के कर्मचारियों को विशेष रूप से प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है ताकि पार्सल की पैकिंग में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। विभाग की ओर से पार्सल पैकिंग पॉलिसी को शुरू करने के लिए बरेली परिक्षेत्र के पांच उप डाकघरों जिनमें प्रधान डाकघर, सिटी डाकघर, मीरगंज, सीबीगंज व पीलीभीत सिटी डाकघर में पार्सल पैकेजिंग यूनिट लगाई जाएगी।
ये भी पढ़ें- बरेली: मदरसा मंज़र-ए-इस्लाम में छात्रों को राष्ट्रवाद की शिक्षा देने के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन