रायबरेली : गौशाला में आया 73 क्विंटल भूसा, एसडीएम की अपील का दिखा असर

रायबरेली : गौशाला में आया 73 क्विंटल भूसा, एसडीएम की अपील का दिखा असर

रायबरेली ।  गौशालाओं में बंद बेसहारा पशुओं के लिए एसडीएम ऊंचाहार  भिक्षु बन गए हैं । उन्होंने पंचायतों प्रतिनिधियों समेत विभिन्न संगठनों से मदद की अपील की है । उनकी अपील पर लोग दिल खोलकर मदद के लिए सामने आए है । भीषण गर्मी के बीच गौशालाओं से बड़ी दिल दुखाने वाली सूचनाएं आ रही …

रायबरेली ।  गौशालाओं में बंद बेसहारा पशुओं के लिए एसडीएम ऊंचाहार  भिक्षु बन गए हैं । उन्होंने पंचायतों प्रतिनिधियों समेत विभिन्न संगठनों से मदद की अपील की है । उनकी अपील पर लोग दिल खोलकर मदद के लिए सामने आए है ।

भीषण गर्मी के बीच गौशालाओं से बड़ी दिल दुखाने वाली सूचनाएं आ रही हैं । यहां पर बंद बेसहारा मवेशियों के लिए आहार की बड़ी समस्या हैं । सरकारी बजट इनके किए नाकाफी साबित हो रहा है । ऐसे में बेजुबान , बेसहारा पशुओं के लिए एसडीएम राजेश कुमार ने सभी से मदद की अपील की है । बुधवार को उन्होंने रोहनिया और ऊंचाहार के ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की । बैठक में एसडीएम ने हाथ फैलाकर बेसहारा मवेशियों के आहार दान की अपील की है ।

जिस पर प्रधानों ने भरपूर मदद का आश्वासन दिया है।  उधर एसडीएम की अपील पर ईंट भट्ठा संगठन ने 73 क्विंटल  भूसा दिया है।  जिसके लिए एसडीएम ने प्रशस्ति  पत्र देकर संगठन के प्रति आभार व्यक्त किया है । इस मौके पर प्रमुख रूप से तहसीलदार  अजय कुमार गुप्ता , नायब तहसीलदार सत्यराज के अलावा ईंट भट्ठा संगठन के कमलेश कुमार , प्रधान धनराज यादव , राजू यादव , नरेंद्र यादव , सुधीर गुप्ता आदि मौजूद थे ।

यह भी पढ़ें : अयोध्या: अस्थाई गोशाला निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन, प्रधानमंत्री आवास को शीघ्र पूरा कराने के लाभार्थी को दिए निर्देश

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: 15 साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीटा...दोनों पैरों में मारी गोलियां
शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल
एसजीपीजीआई: दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती को दिया नया जीवन, ब्रेन स्ट्रोक ने कर दी थी हालत नाजुक
Kanpur में सिपाहियों को जान से मारने का प्रयास: गहरे पानी में नहाने से रोका तो दबंगों ने किया पथराव, तीन घायल, हैलट में भर्ती
Kanpur में दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो किया वायरल, आरोपी बोला- 'मुकदमा वापस लो वर्ना सुसाइड करने पर मजबूर कर दूंगा'
बहराइच: जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, तीन दिन से पड़ा था सड़क किनारे