मथुरा: गेल के सीएनजी गोदाम में लगी आग, लाखों का समान जलकर खाक

मथुरा: गेल के सीएनजी गोदाम में लगी आग, लाखों का समान जलकर खाक

मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के कोसीकलां थाना क्षेत्र में गेल के खुले गोदाम में आग लगने से एक लाख रूपये से अधिक कीमत का सामान जल कर राख हो गया। फायर स्टेशन आफिसर कोसीकलां जसराम तोमर ने बताया कि वास्तविक हानि का पता गेल के अधिकारियों के आने के बाद ही चल सकेगा। …

मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के कोसीकलां थाना क्षेत्र में गेल के खुले गोदाम में आग लगने से एक लाख रूपये से अधिक कीमत का सामान जल कर राख हो गया। फायर स्टेशन आफिसर कोसीकलां जसराम तोमर ने बताया कि वास्तविक हानि का पता गेल के अधिकारियों के आने के बाद ही चल सकेगा। किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई है।

उन्होंने कहा कि आग गेल के खुले गोदाम में आज पूर्वान्ह लगी थी तथा इसे एक घंटे से अधिक समय बाद चार दमकलों की मदद से बुझाया जा सका। गोदाम खुला है तथा उसके चारो तरफ बाउन्ड्री है लेकिन यदि आग को समय से बुझाया न गया होता तो नजदीक ही सीएनजी पम्प के लिए आग खतरा बन सकती थी। तोमर ने बताया कि आग के कारण का पता किया जा रहा है क्योंकि खुले गोदाम के ऊपर से न तो बिजली की लाइन जा रही है और ना ही कोई आग पास में जल रही थी।

यह भी पढ़ें:-कौशांबी: भाजपा नेता की राइस मिल में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान