दो दिवसीय दौरे पर गोवा पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, नए राजभवन की इमारत का करेंगे शिलान्यास

दो दिवसीय दौरे पर गोवा पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, नए राजभवन की इमारत का करेंगे शिलान्यास

पणजी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को गोवा पहुंचे। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति कोविंद बुधवार सुबह गोवा की राजधानी पणजी के पास डोना पाउला इलाके में नए राजभवन की इमारत का शिलान्यास करेंगे। मंगलवार को गोवा पहुंचे राष्ट्रपति कोविंद की यहां डाबोलिम हवाई अड्डे पर राज्यपाल पी एस श्रीधरन …

पणजी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को गोवा पहुंचे। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति कोविंद बुधवार सुबह गोवा की राजधानी पणजी के पास डोना पाउला इलाके में नए राजभवन की इमारत का शिलान्यास करेंगे। मंगलवार को गोवा पहुंचे राष्ट्रपति कोविंद की यहां डाबोलिम हवाई अड्डे पर राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री श्रीपद नाइक, गोवा प्रोटोकॉल मंत्री मौविन गोडिन्हो और अन्य नेताओं ने अगवानी की। अधिकारी के मुताबिक हवाई अड्डे से कोविंद डोना पाउला स्थित राजभवन गए जहां वह आज रात विश्राम करेंगे।

यह भी पढ़ें- गृह मंत्रालय रिक्तियों को भरने के लिए मिशन मोड में कदम उठा रहा है: अमित शाह