Pranitha Subhash के घर नन्ही परी ने रखे कदम, डिलीवरी के वक्त एक्ट्रेस को याद आया इस फिल्म का सीन

Pranitha Subhash के घर नन्ही परी ने रखे कदम, डिलीवरी के वक्त एक्ट्रेस को याद आया इस फिल्म का सीन

मुंबई। साउथ और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष हाल ही में मां बनी हैं। उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया है। अपने सोशल मीडिया पर बेटी के साथ फोटो शेयर करते हुए उन्होंने अपने फैंस को इसकी बात की जानकारी दी थी। View this post on Instagram A post shared by Pranitha Subhash ? (@pranitha.insta) अभिनेत्री …

मुंबई। साउथ और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष हाल ही में मां बनी हैं। उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया है। अपने सोशल मीडिया पर बेटी के साथ फोटो शेयर करते हुए उन्होंने अपने फैंस को इसकी बात की जानकारी दी थी।

अभिनेत्री ने बताया कि अस्पताल के सभी लोग और खासकर उनकी मां की वजह से उनकी डिलीवरी आसान हो पाई। प्रणिता ने अपने पोस्ट में कहा था कि वो जल्दी ही अपनी बर्थ स्टोरी (Birth Story) भी शेयर करेंगी, जिसके लिए वह काफी ज्यादा एक्साइडेट हैं।

सोशल मीडिया के लेटेस्ट पोस्ट में प्रणिता अस्पताल के बेड पर लेटी हुई हैं और नवजात बेटी को उनकी मां गोद में लिए हुए है। इस फोटो को शेयर करते हुए प्रणिता ने अपनी डिलीवरी एक्सपीरियंस (Delivery Experience) को लेकर भी लिखा है। यह एक्ट्रेस ने खासकर अपनी मां के लिए लिखा है, प्रणिता लिखती हैं-

‘मेरी मां डॉ जयश्री के लिए Appreciation पोस्ट.. कोई भी लड़की जो सबसे अच्छी मांग कर सकती है वह स्त्री रोग विशेषज्ञ माँ होगी। लेकिन जब एक स्त्री रोग विशेषज्ञ को अपनी बेटियों की गर्भावस्था से निपटना होता है, तो यह भावनात्मक रूप से बहुत कठिन होता है क्योंकि वह विभिन्न जटिलताओं के बारे में जानती है जो संभवतः हो सकती हैं।

मुझे ‘Munna Bhai MBBS’ मुन्ना भाई एमबीबीएस का यह दृश्य याद है जहां बोमन ईरानी इस बारे में बात करते हैं कि अगर उन्हें अपनी ही बेटी का ऑपरेशन करना होता तो उनके हाथ कैसे कांप जाते ..

इसे एक शांतिपूर्ण अनुभव बनाने के लिए थैंक्यू मम्मी .. अब यह केवल मुझे समझ में आया है कि वह अपने रोगियों के लिए हमेशा विषम समय में अस्पताल क्यों दौड़ती है क्योंकि प्रत्येक रोगी की जिम्मेदारी उसके स्त्री रोग के हाथों में होती है। अब केवल मुझे समझ में आया है कि वह अपने पेशे को अपने निजी जीवन, छुट्टियों या किसी पारिवारिक कार्यक्रम से आगे क्यों रखती है।’

पढ़ें- नहीं रहे हॉलीवुड अभिनेता फिलिप बेकर हॉल, 90 वर्ष की उम्र में निधन