नहीं रहे हॉलीवुड अभिनेता फिलिप बेकर हॉल, 90 वर्ष की उम्र में निधन

न्यूयॉर्क (अमेरिका)। पॉल थॉमस एंडरसन की फिल्मों में अभिनय करने वाले फिल्म और थिएटर अभिनेता फिलिप बेकर हॉल का निधन हो गया है। वह 90 वर्ष के थे। अभिनेता की करीब 40 वर्षीय पत्नी होली वोल्फी हॉल ने सोमवार को बताया कि हॉल का कैलिफोर्निया के ग्लेनडेल में निधन हो गया और इस दौरान उनके …
न्यूयॉर्क (अमेरिका)। पॉल थॉमस एंडरसन की फिल्मों में अभिनय करने वाले फिल्म और थिएटर अभिनेता फिलिप बेकर हॉल का निधन हो गया है। वह 90 वर्ष के थे। अभिनेता की करीब 40 वर्षीय पत्नी होली वोल्फी हॉल ने सोमवार को बताया कि हॉल का कैलिफोर्निया के ग्लेनडेल में निधन हो गया और इस दौरान उनके साथ उनके प्रियजन भी मौजूद थे।
उन्होंने बताया कि हॉल कुछ हफ्ते पहले तक स्वस्थ थे। वोल्फी हॉल ने कहा, ‘‘अंत तक भी उनकी आवाज पहले की तरह दमदार थी।’’ उन्होंने कहा कि उनके पति ने कभी अभिनय नहीं छोड़ा। करीब आधी सदी के अपने करियर में हॉल ने ‘‘सीक्रेट ऑनर’ नाटक में रिचर्ड निक्सर का किरदार निभाया।
उन्होंने 1988 में आयी ‘‘मिडनाइट रन’’ जैसी अन्य फिल्मों में छोटी भूमिकाओं से खास छाप छोड़ी। ओहाया के टोलेडो में जन्मे हॉल ने अपने करियर की शुरुआत लॉस एंजिलिस में थिएटर से की और इसके बाद उन्होंने 1975 में टीवी और फिल्मों का रुख किया।
ये भी पढ़ें : संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘Hiramandi’ में नजर आएगी यह Evergreen Actress