बरेली: मुसलमानों से छीना जा रहा उनका हक- अहसन मियां

अमृत विचार, बरेली। दरगाह आला हजरत के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रजा कादरी (अहसन मियां) ने पैगंबर मोहम्मद साहब पर टिप्पणी करने वालों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वालों पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने रांची में हुए बवाल की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए झारखंड सरकार से उच्चस्तरीय …
अमृत विचार, बरेली। दरगाह आला हजरत के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रजा कादरी (अहसन मियां) ने पैगंबर मोहम्मद साहब पर टिप्पणी करने वालों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वालों पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने रांची में हुए बवाल की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए झारखंड सरकार से उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है।
कहा कि पुलिस-प्रशासन दोहरा रवैया अपना रहा है। मुसलमान अगर जायज मांग करते हैं तो उनकी आवाज को दबाया जा रहा है। उनसे उनका हक छीना जा रहा है। मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने सज्जादानशीन के बयान की जानकारी देते हुए बताया कि मुफ्ती अहसन मियां ने कानपुर व प्रयागराज में बुलडोजर चलाए जाने के मुद्दे पर कहा कि गुनाहगार और बेगुनाह का फैसला करना कोर्ट-कचहरी का काम है न कि सरकार के बुल्डोजर का।
ये भी पढ़ें- बरेली: सपा नेता अनुराग सिहं नीटू ने नहीं लौटाए 49.30 लाख, रिपोर्ट दर्ज