बरेली: जायरीन की भीड़ के चलते जंक्शन पर लगाई अतिरिक्त ड्यूटी

अमृत विचार, बरेली। मंगलवार को ताजुश्शरिया अजहरी मियां का चौथा उर्स सौदागरान स्थित दरगाह ताजुश्शरिया और मथुरापुर स्थित मदरसा जामियातुररजा में मनाया गया। बिहार, झारखंड, पश्चिच बंगाल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों और उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों से जायरीन के आने का सिलसिला जारी रहा। कोरोनाकाल के बाद यह पहला मौका है जब ताजुश्शरिया …
अमृत विचार, बरेली। मंगलवार को ताजुश्शरिया अजहरी मियां का चौथा उर्स सौदागरान स्थित दरगाह ताजुश्शरिया और मथुरापुर स्थित मदरसा जामियातुररजा में मनाया गया। बिहार, झारखंड, पश्चिच बंगाल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों और उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों से जायरीन के आने का सिलसिला जारी रहा। कोरोनाकाल के बाद यह पहला मौका है जब ताजुश्शरिया का उर्स बड़े स्तर पर मनाया जा रहा है।
ट्रेनों के जरिए दूसरे जिलों और प्रदेशों से जायरीन के आने के कारण जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ देखने को मिली। इसको देखते हुए आरपीएफ और जीआरपी द्वारा अतिरिक्त स्टाफ लगाया गया। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक ध्रुव कुमार ने बताया कि उर्स के चलते सभी प्लेटफार्म पर सिपाहियों की अतिरिक्त तैनाती कर दी गई है।
ये भी पढ़ें- बरेली: अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार युवक की मौत