बहराइच: स्वीकृति पत्र दे दिया, लेकिन सात माह बाद भी खाते में नहीं पहुंची पीएम आवास योजना की धनराशि

बहराइच। पयागपुर नगर पंचायत के बाशिंदों को 30 अगस्त 2021 को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का स्वीकृत पत्र दे दिया गया था। लेकिन अभी तक योजना के पात्रों के खाते में आवास का बजट नहीं भेजा गया है। सभी पात्र ग्रामीण नगर पंचायत के प्रशासक एसडीएम के यहां चक्कर लगाने को विवश है, लेकिन उनकी …
बहराइच। पयागपुर नगर पंचायत के बाशिंदों को 30 अगस्त 2021 को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का स्वीकृत पत्र दे दिया गया था। लेकिन अभी तक योजना के पात्रों के खाते में आवास का बजट नहीं भेजा गया है। सभी पात्र ग्रामीण नगर पंचायत के प्रशासक एसडीएम के यहां चक्कर लगाने को विवश है, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।
जिले के पयागपुर नगर पंचायत में निवास करने वाले प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों को शिविर में स्वीकृति पत्र दिया गया था। ब्लॉक और तहसील में आयोजित इस कार्यक्रम में नगर पंचायत में निवास करने वाले गरीब पत्रों को क्षेत्रीय विधायक, एसडीएम और खंड विकास अधिकारी ने आवास का स्वीकृति पत्र दे दिया।
स्वीकृत पत्र वितरण किए सात माह बीत गए हैं, लेकिन अभी तक पात्र ग्रामीणों के खाते में आवास योजना का एक रूपया नहीं गया है। योजना के पात्र लाभार्थी खाते में रुपए भेजने के लिए दर दर की ठोकरें खा रहे हैं। लेकिन नगर पंचायत के प्रशासक एसडीएम दिनेश कुमार द्वारा उन्हें कोई सही जवाब नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में ग्रामीण काफी परेशान हैं। सभी के खाते में रुपए न आने के चलते अभी मकान निर्माण भी नहीं शुरू हो सका है। सभी फूस और टीन शेड में रहने को विवश हैं। लाभार्थी शांती, मंजू, ज्ञाना देवी और संजू ने क्षेत्रीय विधायक से मामले में गुहार लगाई है।
110 लाभार्थियों के खाते में नहीं गया बजट
पयागपुर नगर पंचायत के 110 लाभार्थी ऐसे हैं जिनके खाते में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का बजट नहीं गया है। इसकी जानकारी उप जिलाधिकारी पयागपुर से ली गई है। जल्द ही सभी के खाते में बजट भेज दिया जाएगा, जिससे लाभार्थी मकान का निर्माण शुरू करा सकेंगे…मनोज कुमार अपर जिलाधिकारी।