बहराइच: पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में दंगा नियंत्रण के लिए किया गया पूर्वाभ्यास

बहराइच: पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में दंगा नियंत्रण के लिए किया गया पूर्वाभ्यास

बहराइच। शहर के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में दंगा नियंत्रण के लिए पूर्वाभ्यास किया। पुलिस ने दंगाइयों को नियंत्रित करने के लिए पानी की बौछार छोड़ते हुए रबर बुलेट दागे। पुलिस और दंगाइयों के साथ भिडंत भी देखने को मिली। हालांकि काफी प्रयास के बाद पुलिस ने दंगा पर नियंत्रण पाया। जनपद बहराइच काफी संवेदनशील …

बहराइच। शहर के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में दंगा नियंत्रण के लिए पूर्वाभ्यास किया। पुलिस ने दंगाइयों को नियंत्रित करने के लिए पानी की बौछार छोड़ते हुए रबर बुलेट दागे। पुलिस और दंगाइयों के साथ भिडंत भी देखने को मिली। हालांकि काफी प्रयास के बाद पुलिस ने दंगा पर नियंत्रण पाया।

जनपद बहराइच काफी संवेदनशील है। जिले में कभी न कभी गांव या शहर क्षेत्र में दंगा नियंत्रण होता आया था। इसको देखते हुए पुलिस काफी संवेदनशील रहती है। कानपुर हिंसा को लेकर डीजीपी और अपर पुलिस अधीक्षक निखिल कुमार के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण करवाया।

अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार की देखरेख में पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में मगलवर सुबह आठ बजे दंगा नियंत्रण पूर्वाभ्यास हुआ। पुलिस अधिकारीगणों एवं कर्मचारीगणों द्वारा विधि विरुद्ध भीड़ को तितर बितर करने के लिये रबर बुलेट गन, लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले एंटी राइट गन, टियर गैस गन, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों के संबन्ध जानकारी साझा करते हुए बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया तथा दंगाइयों/बलवाइयों पर एंटी राइट गन, टियर गैस गन, हैंड ग्रेनेड, टियर स्मोक सेल, नेट आदि के प्रयोगों के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया।

फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का इन परिस्थितियों में किस प्रकार प्रयोग करने की जानकारी दी गई। ताकि किसी भी विषम परिस्थिति में सिखलाये गये तरीकों से ऐसी परिस्थितियों का अच्छे से सामना किया जा सके। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार, रिजर्व निरीक्षक पुलिस लाइन विनोद दुबे व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

पढ़ें- बाराबंकी: पुलिस ने किया दंगा नियंत्रण का रिहर्सल, मची अफरातफरी

ताजा समाचार

भदोही: इंतजार में बैठे थे मरीज, नहीं आए चिकित्सक, DM के औचक निरीक्षण में खुली अस्पताल की पोल
देवभूमि में सम्मानित हुए शहर के सुनील और दुर्गेश्वर: उत्तराखंड में चल रही राज्य स्तरीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता
शाहजहांपुर: सीएम के फर्जी व्यवस्था अधिकारी बनकर एसपी पर दबाव, पुलिस ने किया गिरफ्तार
टीवी अभिनेत्री नवीना बोले का साजिद खान पर बड़ा आरोप, कहा -उन्होंने उनसे कपड़े उतारने को कहा था
Kanpur: अब मिल्क बूथ और पॉर्लर खोलेगी पराग डेयरी; इकाई को आर्थिक संकट से उबारने के लिए लिया गया फैसला
FA cup: फाइनल में पहुंची मैनचेस्टर सिटी, नॉटिंघम फॉरेस्ट को 2-0 से हराया