पीलीभीत: ईओ की मोहर और हस्ताक्षर का फर्जीवाड़ा कर बनाया जन्म प्रमाण पत्र

अमृत विचार, पीलीभीत। बीसलपुर के मधुपुरी गांव के रहने वाले एक व्यक्ति के नाम से कूटरचित जन्म प्रमाण पत्र जारी हो गया। इसमें पीलीभीत नगर पालिका के ईओ की मोहर और हस्ताक्षर का फर्जीवाड़ा कर इस्तेमाल किया गया था। जांच में मामला फर्जी पाए जाने पर अब कार्रवाई के लिए सुनगढ़ी पुलिस को तहरीर दी …
अमृत विचार, पीलीभीत। बीसलपुर के मधुपुरी गांव के रहने वाले एक व्यक्ति के नाम से कूटरचित जन्म प्रमाण पत्र जारी हो गया। इसमें पीलीभीत नगर पालिका के ईओ की मोहर और हस्ताक्षर का फर्जीवाड़ा कर इस्तेमाल किया गया था। जांच में मामला फर्जी पाए जाने पर अब कार्रवाई के लिए सुनगढ़ी पुलिस को तहरीर दी गई है।
नगर पालिका परिषद के जन्म-मृत्यु पंजीकरण लिपिक (स्वास्थ्य विभाग) शंकर कुमार ने सुनगढ़ी थाने में दी गई तहरीर में बताया कि बीसलपुर तहसील क्षेत्र के मधुपुरी गांव निवासी रामनरेश पांडेय पुत्र शिव शंकर लाल नाम से बना एक जन्म प्रमाण पत्र संज्ञान में आया। इसमें जन्म तिथि 28 अगस्त 1962 लिखी हुई थी। यह प्रमाण पत्र 18 मई को जारी किया गया था।
संदेह होने पर ईओ सुरेंद्र प्रताप ने इसकी जांच कराई। टीम ने जन्म प्रमाण पत्र पर प्रदर्शित कोड को चेक किया। इसमें सामने आया कि यह कोड पीलीभीत का ही नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश का नहीं है। मगर, इस प्रमाण में नगर पालिका ईओ की मोहर और हस्ताक्षर थे, जोकि कूटरचित तरीके से इस्तेमाल किए गए थे। स्वास्थ्य विभाग से भी संपर्क साधा गया गया तो वहां भी कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। ऐसे में मामला पूरी तरह से धोखाधड़ी का निकला। जिसके बाद कानूनी कार्रवाई के निर्देश ईओ की ओर से दिए गए। अब पुलिस तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: थाने से चंद कदम दूर मजदूर के मकान में चोरी