लखनऊ : गेट-बी परीक्षा में लविवि के तीन छात्र चयनित

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के तीन छात्र अखिल भारतीय स्तर पर हुई ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट आफ बायोटेक्नोलाजी (गेट-बी) प्रवेश परीक्षा की रैंक में तीन छात्र शामिल हुए है। यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित की गई थी। इसमें बीएससी जेनेटिक्स तृतीय वर्ष के छात्र सुमित सिंह को आल ओवर इंडिया में 35वीं …
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के तीन छात्र अखिल भारतीय स्तर पर हुई ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट आफ बायोटेक्नोलाजी (गेट-बी) प्रवेश परीक्षा की रैंक में तीन छात्र शामिल हुए है। यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित की गई थी। इसमें बीएससी जेनेटिक्स तृतीय वर्ष के छात्र सुमित सिंह को आल ओवर इंडिया में 35वीं रैंक, सुभाष चंद्र चौरसिया को 114वीं रैंक और शिवांशी मदेशिया को 129वीं रैंक मिली है।
लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने सभी सफल छात्रों को बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. पूनम टंडन ने बताया कि यह परीक्षा भारत सरकार के डिपार्टमेंट आफ बायोटेक्नोलाजी द्वारा वित्त पोषित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय जैसे और कई अन्य विश्वविद्यालयों के बायोटेक्नोलाजी विषय से एमएससी में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।
अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित इस प्रवेश परीक्षा में केवल 1080 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं । उनमें से अच्छी रैंक वाले तीन विद्यार्थी लखनऊ विश्वविद्यालय के हैं। यह बड़ी उपलब्धि है। छात्र सुभाष चंद्र चौरसिया ने बताया कि रैंक के हिसाब से पंजाब यूनिवर्सिटी, आइआइटी रुड़की सहित कई संस्थानों में एमएससी बायोटेक्नोलाजी में प्रवेश मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : लविवि सम सेमेस्टर की परीक्षाएं आज से