बदायूं में एटा के बदमाशों ने तीन जगह की थी लूट, दो गिरफ्तार

बदायूं में एटा के बदमाशों ने तीन जगह की थी लूट, दो गिरफ्तार

 बदायूं, अमृत विचार। कोतवाली सिविल लाइन, थाना उसावां और अलापुर क्षेत्र में हुई लूट की घटनाओं को जिला एटा के पांच बदमाशों ने अंजाम दिया था। एसओजी ने लूट की तीनों घटनाओं का खुलासा कर दिया। एसओजी ने थाना अलापुर की मदद से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से 80 हजार रुपये, …

 बदायूं, अमृत विचार। कोतवाली सिविल लाइन, थाना उसावां और अलापुर क्षेत्र में हुई लूट की घटनाओं को जिला एटा के पांच बदमाशों ने अंजाम दिया था। एसओजी ने लूट की तीनों घटनाओं का खुलासा कर दिया। एसओजी ने थाना अलापुर की मदद से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से 80 हजार रुपये, दो तमंचे व चार जिंदा कारतूस और बाइकें बरामद की गई हैं। आरोपियों को जेल भेजा गया। एसएसपी ने एसओजी टीम को 15 हजार रुपये नकद पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया।

कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र में 24 मार्च को थाना मूसाझाग क्षेत्र के गांव किसरुआ निवासी ब्रजेश पुत्र ओमकार अपनी मां कुसुमा देवी के साथ बैंक से डेढ़ लाख रुपये निकालकर घर जा रही थीं। बाइक सवार बदमाशों ने पीछा करके लखनपुर चौराहे के पास बाइक सवार बदमाशों ने उनके रुपये लूट लिए थे।

बदमाशों से लूटी हुई रकम में 9 हजार रुपये बरामद कर लिए गए हैं। थाना कादरचौक क्षेत्र के गांव बेहटा डंबर निवासी जीनत बेगम पत्नी निजाकत 25 मई को कस्बा ककराला स्थित बैंक से 68 हजार रुपये निकालकर अपनी भतीजी शाहीन बी के साथ पैदल जा रही थी। दोपहर 2 बजे जामा मस्जिद के पास दो बाइक सवारों ने उनके रुपये लूट लिए। 68 हजार में से 22 हजार रुपये बदमाशों से प्राप्त हो गए हैं।

वहीं थाना अलापुर क्षेत्र के गांव कोठा निवासी प्रदीप शाक्य पुत्र मनेंद्र शाक्य 2 जून को अपनी मां और बहन के साथ थाना उसावां क्षेत्र के कस्बा म्याऊं की एक बैंक से 49 हजार रुपये लेकर जा रहे थे। गांव गिल्टैया कोठा मोड़ पर बाइक सवारों ने उनका रुपये रखा बैग छीन लिया था। पूरे 49 हजार रुपये बरामद कर लिए गए हैं। एसएसपी के आदेश के बाद मुकदमा तरमीम करते हुए लूट की रिपोर्ट लिखी गई। उपनिरीक्षक रजनीश कुमार को विवेचना दी थी। बाइक सवार बदमाशों की वजह से व्यापारी और लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया था।

एसएसपी ने थाना पुलिस और एसओजी को जल्द से जल्द गिरफ्तारी का आदेश दिया था। थाना अलापुर पुलिस और एसओजी ने शनिवार को चौड़ेरा शिकारपुर मोड़ से लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले जिला एटा के थाना पिलुआ क्षेत्र के गांव नगला भजना निवासी जयवीर पुत्र कल्लू और थाना नयागांव क्षेत्र के गांव रजपुरा निवासी आशाराम पुत्र देव सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

जबकि उनके तीन साथी रजपुरा गांव का राजाराम पुत्र सोने लाल, इसी गांव के नेकसे उर्फ सूरज पुत्र रामप्रकाश, थाना पिलुआ के गांव नगला भजना निवासी वीरेंद्र पुत्र कल्लू पकड़ से बाहर हैं। गैंग बहुत शातिर है। कई जिलों में इनका तंत्र फैला है। गैंग का मुखिया जयवीर थाना पिलुआ से हिस्ट्रीशीटर है। गैंग के आरोपी आज तक पकड़े नहीं गए। प्रेसवार्ता के माध्यम से एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने जानकारी दी। एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान, सीओ दातागंज प्रेम कुमार थापा मौजूद रहे।

कैमरे से दूर रहकर रखते हैं नजर
उनका पांच सदस्यों का गैंग है। जिसके सदस्य बैंकों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे से दूर बाइक लेकर खड़े रहते हैं। बैंक से रुपये लेकर निकलने वालों पर नजर रखते हैं। अगर बैंक से निकला कोई व्यक्ति पॉलीथीन या बैग में रुपये लेकर पैदल या बाइक से जाता है तो गैंग के सदस्य उनका पीछा करते हैं और रुपये छीनकर भाग जाते हैं। दो बाइकों पर चार लोग हेलमेट पहनकर ही घटना करते हैं। इनके पास रेसर गाड़ियां होती हैं। हर घटना पर एक या दो सदस्यों को बदलते हैं। रेलवे स्टेशन या बस स्टॉप पर रुककर रुपयों का बंटवारा करते हैं और अलग-अलग मार्गों से अपने घर चले जाते हैं।

कई थानों पर दर्ज हैं रिपोर्ट
गैंग के सरगना जयवीर और आशाराम पर विभिन्न थानों में रिपोर्ट दर्ज हैं। जयवीर पर एटा के अलावा बदायूं के थाना अलापुर, उसावां, कोतवाली सिविल लाइन में हत्या का प्रयास, अवैध असलाह रखने से लेकर गैंगस्टर की कार्रवाई हो चुकी है। आशाराम पर भी एटा के विभिन्न थानों में गैंगस्टर के अलावा विभिन्न मामलों में रिपोर्ट दर्ज हो चुकी हैं।

विभिन्न तिथि में अलग-अलग थाना क्षेत्र में लूट की घटना हुई थी। एसओजी ने गैंग को ट्रैक किया। एटा का गैंग है। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से लूटे गए 80 हजार रुपये और तमंचा बरामद किया गया है। जिन पर लूट के 15 से ज्यादा रिपोर्ट दर्ज हैं। शेष को पकड़ने के लिए टीमें लगा दी गई हैं। जल्द ही गिरफ्तारी करके लूट के बकाया रकम की वसूली करने के अलावा गैंगस्टर की कार्रवाई होगी और लूट की धनराशि से अर्जित संपत्ति की रिकवरी होगी— डॉ. ओपी सिंह, एसएसपी।

इसे भी पढ़ें- बदायूं: अपने खर्चे पर लगाए पौधे, हरा-भरा बना दिया विद्यालय

ताजा समाचार

हमीरपुर में घर के बाहर खेल रही मासूम पर बाउंड्री की दीवार गिरी, मौत: बदहवास पिता बोले- मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते
Ind W vs Sl W: भारतीय महिला टीम ने जीत के साथ की शुरुआत, श्रीलंका को 9 विकेट से दी एकतरफा मात
बाराबंकी: नर्सों की शह पर सेवाएं दे रहा था छेड़छाड़ का आरोपी, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
Kanpur में युवक ने लगाई फांसी, कर्ज की वजह से चल रहा था परेशान, परिजनों में मची चीख पुकार
इटावा में प्रेम-प्रसंग के चलते सिपाही ने पत्नी की हत्या का किया प्रयास: राहगीरों के पहुंचने पर बची जान, इन पर दर्ज हुई FIR
कासगंज: मां से बोला बेटा-'न तू जीने देती है और न मरने'...अब खेत से मिला बुजुर्ग महिला का शव