बरेली जंक्शन की बदलेगी सूरत, दिखेगा फाइव स्टार जैसा

बरेली जंक्शन की बदलेगी सूरत, दिखेगा फाइव स्टार जैसा

अमृत विचार, बरेली। बरेली जंक्शन को रेल प्रशासन सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) माॅडल के तहत विश्व स्तरीय बनाने की तैयारी में जुटा है। जिसके तहत स्टेशन पर फाइव स्टार होटल तक की सुविधा किए जाने की बात कही जा रही है। पीपीपी के तहत विकसित किए जाने वाले स्टेशनों में मुरादाबाद मंडल के बरेली जंक्शन …

अमृत विचार, बरेली। बरेली जंक्शन को रेल प्रशासन सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) माॅडल के तहत विश्व स्तरीय बनाने की तैयारी में जुटा है। जिसके तहत स्टेशन पर फाइव स्टार होटल तक की सुविधा किए जाने की बात कही जा रही है। पीपीपी के तहत विकसित किए जाने वाले स्टेशनों में मुरादाबाद मंडल के बरेली जंक्शन और मुरादाबाद स्टेशन समेत उत्तर रेलवे के तीन अन्य स्टेशन भी शामिल हैं।

रेलवे ने बरेली समेत मुरादाबाद, पठानकोट, जालंधर, और करनाल स्टेशन को विश्व स्तरीय बनाने का निर्णय लिया है। स्टेशनों का निर्माण अंतर्राष्ट्रीय स्तर के 15 वास्तुविदों के पैनल की गाइडलाइन के आधार पर किया जाएगा। उम्मीद है कि इस वर्ष के अंत तक निर्माण प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। केंद्र सरकार प्रमुख रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय सुविधाओं वाला बना रहा है। कायाकल्प होने के बाद स्टेशन किसी फाइव स्टार होटल की तरह दिखेंगे।

मुरादाबाद और बरेली जंक्शन पर निर्माण कार्य कराने के लिए इंजीनियरिंग विभाग की निर्माण इकाई मुरादाबाद को नोडल एजेंसी बनाया गया है। वहीं वास्तुविद के चयन को निविदा आमंत्रित करने के लिए अंतिम तारीख 24 जून निर्धारित की गई है। पैनल नक्शा तैयार करेगा और निर्माण के लिए पुराना भवन तोड़ दिया जाएगा। पीपीपी मॉडल के तहत प्लेटफार्म पर आने व जाने वाले यात्रियों के लिए अलग-अलग रास्ते होंगे, प्लेटफार्म तक जाने के लिए एस्केलेटर व लिफ्ट की सुविधा दी जाएगी।

ट्रेन की जानकारी देने के लिए अलग-अलग भाषाओं के डिस्पले बोर्ड होंगे, फूडकोर्ट, रेस्तरा और वातानुकूलित प्रतीक्षालय होंगे। स्टेशन पर शापिंग मॉल भी बनाया जाएगा। मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि पीपीपी माडल के तहत स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है। बरेली और मुरादाबाद स्टेशन पर भी कार्य होने हैं। इस योजना से स्टेशनों की तस्वीर बदल जाएगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: संतोष गंगवार, धर्मेंद्र कश्यप ने गिनाए अपने-अपने लोकसभा में जनहित में कराए गए कार्य

ताजा समाचार

सऊदी अरब पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, एयरपोर्ट पर स्वागत में दी गई 21 तोपों की सलामी
Kanpur: जेसिया इंफ्रा लाया अपना नया प्रोजेक्ट, साइट को देखने पहुंचे बड़ी संख्या में परिवार संग लोग, खरीदारों के लिए उपहार व छूट की घोषणा
नोएडा: बैंक का सर्वर हैक कर 16.95 करोड रुपये निकालने के मामले में चार लोग गिरफ्तार
विश्व के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का सम्मान मंधाना और बुमराह के नाम, जीता क्रिकेट का सबसे पुराना अवॉर्ड
Pakistan : बस खाई में गिरी तेज रफ्तार बस, 16 की यात्रियों की मौत, 24 घायल, सिंध प्रांत के जामशोरो जिले में हुई दुर्घटना
सरकार ने आरबीआई के डिप्टी गवर्नर टी रबी शंकर का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया