गौतम बुद्ध नगर: नोएडा में अब नहीं लगेगा कूड़े का ढेर, रोजाना 10 टन कचरे का होगा उपयोग

गौतम बुद्ध नगर: नोएडा में अब नहीं लगेगा कूड़े का ढेर, रोजाना 10 टन कचरे का होगा उपयोग

गौतम बुद्ध नगर/अमृत विचार। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कूड़े को लेकर दो कंपनियों के साथ समझौता किया है। बतादें कि ग्रेटर नोएडा में अब कूड़े से सजावट का सामान बनाया जाएगा। ग्रेटर नोएडा में अब कूड़े से बेंच, कुर्सी, टेबल सहित सजावट का अन्य सामान बनाया जाएगा। इस खास योजना को काम का रूप देने …

गौतम बुद्ध नगर/अमृत विचार। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कूड़े को लेकर दो कंपनियों के साथ समझौता किया है। बतादें कि ग्रेटर नोएडा में अब कूड़े से सजावट का सामान बनाया जाएगा। ग्रेटर नोएडा में अब कूड़े से बेंच, कुर्सी, टेबल सहित सजावट का अन्य सामान बनाया जाएगा। इस खास योजना को काम का रूप देने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने Indian Pollution Control Association और SBI Card के साथ CONFORM किया है। कूड़े की प्रोसेसिंग ‘Plant My One’ के ग्रीन एरिया के लिए किया जाएगा।

सूखे कूड़े का बनेगा सजावट का सामान

कूड़े का जमाव होना हर शहर के लिए एक बड़ी परेशानी है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इसी का हल निकालने के लिए ने दो कंपनियों के साथ डील किया है। जिसमें यह तय हुआ हैं कि घरों से निकलने वाले कूड़े से सजावट का सामान बनाया जाएगा। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ सुरेंद्र सिंह ने दोनों कंपनियों को अनुबंध पत्र सौंप दिया है।

बताया गया हैं कि ग्रीन एरिया के क्लस्टर चार के अंतर्गत जितने भी गांव और सेक्टर आते हैं, वहां से गीले और सूखे कूड़े को इकट्ठा कर प्लांट लाया जाएगा। इसमें से सूखे कूड़े को अलग करके उससे रिसाइकल करके बोर्ड बनाया जाएगा। उस बोर्ड से लैंप, कुर्सी, टेबल और बाकी सजावट के समान बनेंगे और जो गीला कूड़ा होगा उससे कंपोस्ट बनाया जाएगा।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बताया कि रोज लगभग 10 टन कूड़ा होता हैं। कूड़े के प्रोसेस प्लांट के लिए ओमिक्रॉन 1A, पाई 1 और 2, ओमिक्रॉन 1, 2, 3 जैसे सेक्टरों से कूड़ा लाया जाएगा। इस प्लांट में गैस बनाई जाएगी जिसका इस्तेमाल ईंधन के तौर पर होगा। वहीं प्लाट में हर दिन 10 टन कूड़ा प्रोसेस किया जाएगा। इस काम के लिए कंपनियां अगले दो-तीन महीने में कूड़ा उठाना शुरू कर देंगी।

पढ़ें-‘अमृत विचार’ खबर का असर: ट्रंचिंग ग्राउंड के बाहर सड़क पर पड़े कूड़े को जेसीबी और पोकलैंड से हटाया

ताजा समाचार