Ground Breaking Ceremony : ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारियां अन्तिम दौर में, बार कोड चेक करा ले सकेंगे प्रवेश

लखनऊ। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को लेकर तैयारी अन्तिम दौर में हैं। कार्यक्रम स्थल यानी की इन्दिरागांधी प्रतिष्ठान में आज गुरूवार को साज-सज्जा समेत अन्य तैयारी की जा रही हैं। कारीगर पूरी मेहनत व एकाग्रता के साथ अपने काम को अंजाम दे रहे हैं,वहीं अधिकारी बारीकी से एक-एक काम काम पर नजर बनाये हुये हैं। आज …
लखनऊ। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को लेकर तैयारी अन्तिम दौर में हैं। कार्यक्रम स्थल यानी की इन्दिरागांधी प्रतिष्ठान में आज गुरूवार को साज-सज्जा समेत अन्य तैयारी की जा रही हैं। कारीगर पूरी मेहनत व एकाग्रता के साथ अपने काम को अंजाम दे रहे हैं,वहीं अधिकारी बारीकी से एक-एक काम काम पर नजर बनाये हुये हैं। आज से ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। बताया जा रहा है कि अन्दर उन्हीं को जाने दिया जायेगा,जिनके पास बार कोड वाले परिचय पत्र होंगे ।
उन परिचय पत्र के बार कोड को चेक करने के बाद ही आगन्तुक को प्रवेश मिलेगा। परिचय पत्र में बने बार कोड को चेक करने के लिए एक अलग से टीम भी तैनात की जा रही है। एसएसबी व आरएएफ की टीमें कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा का जिम्मा संभाल रही हैं। वहीं कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों का रजिस्ट्रेशन आज से ही शुरू कर दिया गया है। रजिस्ट्रेशन उन्हीं लोगों का हो रहा है,जिनकों कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण मिला है। बताया जा रहा है कि गुरूवार दोपहर तक करीब 1000 हजार रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।
इन्दिरागांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम के दौरान दोपहर में खाने के लिए भी अलग से व्यवस्था की गयी है, इन्दिरागांधी प्रतिष्ठान परिसर में वातानुकूलित फूड एरिया विकसित किया जा चुका है। साथ ही परिसर में बने वातानुकूलित हाल के स्टेज को भी कार्यक्रम के अनुरूप तैयार किये जाने की व्यवस्था जारी है। इसके अलावा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का एक सेल्पी प्वांइट भी बनाया गया है।