बरेली: जून के पहले दिन ही 41 डिग्री पर तापमान

अमृत विचार, बरेली। जून के पहले दिन ही तापमान 41 डिग्री पर पहुंच गया। इसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लोग जहां बारिश होने की उम्मीद लगाकर बैठे हैं, वहीं लगातार बढ़ रही सूर्य की तपिश उनकी उम्मीदों पर पानी फेर रही है। सूर्य की तपिश कम होने की आस लगाकर बैठे …
अमृत विचार, बरेली। जून के पहले दिन ही तापमान 41 डिग्री पर पहुंच गया। इसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लोग जहां बारिश होने की उम्मीद लगाकर बैठे हैं, वहीं लगातार बढ़ रही सूर्य की तपिश उनकी उम्मीदों पर पानी फेर रही है। सूर्य की तपिश कम होने की आस लगाकर बैठे लोगों को महीने के पहले दिन ही करारा झटका लगा है।
सुबह से ही गर्मी इतनी थी कि लोगों की हालत खराब होने लगी। दोपहर होते-होते तो धूप लोगों को झुलसाने लगी। जरूरी काम होने पर ही लोग घरों से बाहर निकले। दोपहर में धूप इतनी तेज थी कि पैदल राहगीर एवं दोपहिया वाहन सवारों को राह चलने में दिक्कत उठानी पड़ी।मौसम वैज्ञानिक के अनुसार महीने के पहले सप्ताह में पारा 43 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद है।
वहीं अगले पांच दिन तक बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय, पंतनगर के मौसम विज्ञानी आरके सिंह के अनुसार बुधवार को 7.9 प्रति किलोमीटर की रफ्तार से पश्चिमी हवाएं चली। इसके कारण तापमान अधिकतम 41 तथा 27.01 न्यूनतम डिग्री प्रति सेल्सियस रहा। उन्होंने बताया कि सुबह 60 प्रतिशत तथा दोपहर में 30 प्रतिशत आद्रता (नमी) रही।
ये भी पढ़ें- बरेली: रीट्रीट कार्यक्रम 16 से 19 जून तक नैनीताल में होगा