गौतम बुद्ध नगर: पार्किंग में गाड़ी खड़ा करना हो गया सस्ता, जानिए अब क्या हैं वाहन पार्किंग की फीस

गौतम बुद्ध नगर: पार्किंग में गाड़ी खड़ा करना हो गया सस्ता, जानिए अब क्या हैं वाहन पार्किंग की फीस

गौतम बुद्ध नगर/अमृत विचार। नोएडा में अब आज से पार्किंग करना हो गया सस्ता फिर वो मल्टीलेवल पार्किंग के साथ भूतल में वाहन पार्क की पार्किंग ही क्यों ना हो। अब पार्किंग शुल्क में 50 प्रतिशत की कमी कर दी गई है। इसी के साथ नोएडा के सेक्टर-18 मार्केट में मल्टीलेवल पार्किंग के साथ भूतल …

गौतम बुद्ध नगर/अमृत विचार। नोएडा में अब आज से पार्किंग करना हो गया सस्ता फिर वो मल्टीलेवल पार्किंग के साथ भूतल में वाहन पार्क की पार्किंग ही क्यों ना हो। अब पार्किंग शुल्क में 50 प्रतिशत की कमी कर दी गई है। इसी के साथ नोएडा के सेक्टर-18 मार्केट में मल्टीलेवल पार्किंग के साथ भूतल में वाहन पार्क करना भी सस्ता हो गया है।

नोएडा के लोगों के लिए अब में पार्किंग में गाड़ी खड़ी करना सस्ता हो गया है। बतादें कि दरअसल 1 जून, बुधवार आज से प्राधिकरण ने पार्किंग शुल्क आधा कर दिया है। पार्किंग शुल्क को लेकर नोएडा प्राधिकरण का कहना है कि शुल्क आधा हो जाने से अब चालक अपने वाहनों को सड़कों पर पार्क करने की बजाय तय पार्किंग स्थान पर ही खड़ा करेंगे। इस कारण लोगों को सड़को पर जाम से भी निजात मिलेगा।

आपको बता दें कि नोएडा प्राधिकरण ने पार्किंग रेट को आधा कर दिया हैं बतादें कि अब नोएडा के सेक्टर-18 मार्केट में कार समेत अन्य चार पहिया वाहनों को चार घंटे के लिए खड़ा करने पर पार्किंग शुल्क सिर्फ 50 रुपये चार्ज किया जाएगा। इससे पहले 150 रुपये पार्किंग शुल्क होता था। नई व्यवस्था के तहत नोएडा प्राधिकरण द्वारा 30 मिनट की पार्किंग का भी ऑप्शन दिया गया है।प्राधिकरण के अनुसार काफी समय से बाजार के व्यापारियों व आम जनता द्वारा पार्किंग शुल्क कम किए जान की मांग की जा रही थी। जिसे देखते हुए पार्किंग शुल्क में 50 फीसदी तक की कटौती कर दी गई है।

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक सेक्टर 18 बाजार की 34 भूतल पार्किंग हैं जो लगभग 750 चारपहिया वाहन और 500 दोपहिया की जगह रखती हैं। जबकि मल्टी-लेवल पार्किंग में 3,000 वाहन खड़े करने की क्षमता है। अब 30 मिनट की पार्किंग के लिए चारपहिया वाहन को 20 रूपए तो दोपहिया के लिए 10 रूपए देने होंगे, साथ ही चार घंटे की पार्किंग के लिए चारपहिया वाहन को 50 रूपए तो दोपहिया के लिए 25 रूपए देने होंगे।

पार्किंग का बनवाया सकते है मासिक पास

पार्किंग को लेकर सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा कि कुछ लोग थोड़े समय के लिए बाज़ार में आते हैं और मिनटों में निकल जाते हैं और वे दो घंटे के लिए पैसे नहीं देना चाहते हैं। जिसको ध्यान देते हुए उन्होंने कहा- हमने अब पार्किंग फीस में बदलाव कर दिया है। साथ ही मासिक पास की दरों में भी कमी की गई है। अब तक चार पहिया और दो पहिया वाहनों के लिए मासिक पास की कीमत 5,000 और 2,500 थी जिसे अब घटाकर 4,000 और 2,000 कर दिया गया है।

पढ़ें-नोएडा ,ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ और डीएम को जारी किया गया नोटिस, जानें पूरा मामला

ताजा समाचार

FBI की बड़ी कामयाबी, पंजाब में कई आतंकवादी हमलों में वांछित भारतीय हरप्रीत सिंह अमेरिका में गिरफ्तार
Infosys का लगा झटका: चौथी तिमाही के मुनाफे में 11.7 फीसदी की गिरावट, पिछले साल से 936 करोड़ कम हुई कमाई
पीलीभीत: भाजपा नगराध्यक्ष से मारपीट, पांच घंटे बाद भी नहीं हुई सुनवाई...थाना गेट पर धरना
Vodafone Idea Network Problem: Vi का नेटवर्क हुआ Restore, देर रात बड़े आउटेज से यूजर्स हुए परेशान  
Kanpur: 1.93 अरब के विकास कार्यों की मिलेगी सौगात, पीएम मोदी से शिलान्यास कराने की तैयारी में नगर निगम
IPL 2025 : दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच शीर्ष स्थान के लिए मुकाबला, मिचेल स्टार्क-मोहम्मद सिराज पर होंगी नजरें