सीतापुर: संदिग्ध परिस्थितियों में लिपिक की मौत, मृतक की पत्नी ने भाजपा नेता पर लगाया हत्या का आरोप, केस दर्ज

सीतापुर: संदिग्ध परिस्थितियों में लिपिक की मौत, मृतक की पत्नी ने भाजपा नेता पर लगाया हत्या का आरोप, केस दर्ज

सीतापुर। सीतापुर मार्ग पर संदिग्ध परिस्थितियों में डीसीएम की चपेट में आने से लिपिक की मौत हो गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मृतक की पत्नी ने एक भाजपा पदाधिकारी पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर …

सीतापुर। सीतापुर मार्ग पर संदिग्ध परिस्थितियों में डीसीएम की चपेट में आने से लिपिक की मौत हो गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मृतक की पत्नी ने एक भाजपा पदाधिकारी पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। साथ ही परिजनों ने रेउसा मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस ने संबंधित धाराओं मे मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की।

बीती रात करीब दो बजे मानपुर थाना इलाके के ग्राम कटिया निवासी अमित मिश्रा (गुरु) पुत्र शिवसागर मिश्र का शव घायलावस्था में बिसवां-सिधौली मार्ग पर काका ढाबे के निकट पाया गया। लोगों का कहना है कि युवक डीसीएम की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे बिसवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

उधर मृतक की पत्नी ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुधाकर शुक्ला के खिलाफ हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर कोतवाली में दी है। कार्रवाई न होने पर परिजनों ने शहर के बड़े चैराहे पर जाम लगा दिया। ऐसे में पुलिस ने आरोपी जिला उपाध्यक्ष पर हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। मौके पर बिसवां व लहरपुर सीओ सहित बिसवां व लहरपुर कोतवाल मौजूद रहे। मृतक अमित मिश्रा ग्राम कटिया के पूर्व प्रधान का पति भी है।

यह भी पढ़ें:-गदरपुर: यूपी में पत्नी की हत्या कर घूम रहे आरोपी को किया गिरफ्तार