बरेली: भोजीपुरा औद्योगिक क्षेत्र में निर्माण की कमियों को ठीक करे ठेकेदार

बरेली: भोजीपुरा औद्योगिक क्षेत्र में निर्माण की कमियों को ठीक करे ठेकेदार

अमृत विचार, बरेली। भोजीपुरा औद्योगिक क्षेत्र में नाला निर्माण में ठेकेदार द्वारा की जा रही देरी और अन्य समस्याओं को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता ने रविवार को मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने उद्यमियों द्वारा की गई शिकायतों को वास्तविक मानते हुए प्रकरण में कार्रवाई के निर्देश दिए। अफसरों ने ठेकेदार को निर्माण …

अमृत विचार, बरेली। भोजीपुरा औद्योगिक क्षेत्र में नाला निर्माण में ठेकेदार द्वारा की जा रही देरी और अन्य समस्याओं को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता ने रविवार को मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने उद्यमियों द्वारा की गई शिकायतों को वास्तविक मानते हुए प्रकरण में कार्रवाई के निर्देश दिए।

अफसरों ने ठेकेदार को निर्माण की गुणवत्ता संबंधी कमियों को ठीक करने का आदेश देकर उद्यमियों के शिकायती पत्र का निस्तारण भी किया। उद्यमियों ने बिजली की समस्या के संबंध में बताया कि भोजीपुरा औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्री में 24 घंटे प्लांट चलता है, जिसमें दिन में कई बार बिजली ट्रिप होने से परेशानी का सामना करना पड़ता है।

उद्यमियों ने बताया कि जिला पंचायत द्वारा लिए जा रहे लाइसेंस शुल्क तथा कर के बदले में जिला पंचायत द्वारा कोई भी मूलभूत सुविधाएं औद्याेगिक क्षेत्र में नहीं दी जा रही है। जिला पंचायत द्वारा सड़क पानी आदि की कोई भी व्यवस्था नहीं की गयी है। निरीक्षण के दौरान आशीष तायल, मनोज पंजाबी, आस मोहम्मद, सरदार सुरेंद्र पाल कोहली, ध्रुव अग्रवाल, आरएन दीक्षित, लाखन सिंह गंगवार, हिमांशु खंडेलवाल आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: टायर गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर फायर बिग्रेड की 4 गाड़ियां मौजूद