हरदोई: शादी के बाद घर पहुंचते ही दूल्हे ने दुल्हन जमकर पीटा, जानें वजह

हरदोई: शादी के बाद घर पहुंचते ही दूल्हे ने दुल्हन जमकर पीटा, जानें वजह

हरदोई। बारात ले कर पहुंचे बेचारे दूल्हे राजा झगड़े में बीच-बचाव करने लगे। इस बीच मारपीट कर रहे लोगों ने दुल्हे की ही बुरी तरह पिटाई कर दी। बात वहीं से बिगड़ गई थी, लेकिन किसी तरह उसे बना लिया गया। इसके बाद दुल्हन विदा करा कर घर पहुंचे दूल्हे ने पाई-पाई का बदला लेते …

हरदोई। बारात ले कर पहुंचे बेचारे दूल्हे राजा झगड़े में बीच-बचाव करने लगे। इस बीच मारपीट कर रहे लोगों ने दुल्हे की ही बुरी तरह पिटाई कर दी। बात वहीं से बिगड़ गई थी, लेकिन किसी तरह उसे बना लिया गया। इसके बाद दुल्हन विदा करा कर घर पहुंचे दूल्हे ने पाई-पाई का बदला लेते हुए उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। मामला पुलिस के पास पहुंचा, पुलिस जांच कर रही है।

बताते है कि पिहानी थाने के मंसूर नगर निवासी रामस्वरूप के बेटे राजवीर की शादी साण्डी थाने के जटपुरा निवासी रामभजन की बेटी अनीता के साथ तय थी। 26 मई को राजवीर दूल्हा बन कर गाजे-बाजे के साथ अनीता के दरवाज़े पर पहुंचा। द्वाराचार के दौरान कुछ शराबी किस्म के लोगो के बीच झगड़ा होने लगा।

राजवीर वहां बीच-बचाव करने लगा। झगड़ा कर रहे झगड़ालुओ ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। इस बात से बात इतनी बिगड़ गई कि दूल्हा बगैर शादी किए वहां से जाने लगा। दुल्हन के घर वालों ने माफी मांग कर बात को बिगड़ने से बचा लिया। चूंकि दूल्हा चुटहिल हो गया था।

इस वजह से अगले दिन शादी की रस्में पूरी की गई। दुल्हन को विदा करा कर घर पहुंचे दूल्हे ने गिन-गिन कर बदला लेने की ठान ली, उसने कमरा बंद कर दुल्हन अनीता को दौड़ा-दौड़ा कर बुरी तरह पीटा। शोर-शराबा होने पर लोगों को इसका पता चला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में पसरा मातम

ताजा समाचार

Kanpur: हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाकर ही मिलेगा वाहन, शासन के पोर्टल पर अपलोड करनी होगी फोटो, जानिए पूरा मामला
इटावा में पत्नी वियोग से परेशान पति फांसी पर झूला: तीन माह पहले बीमारी से महिला का हुआ था निधन
अगर देश आतंकवादियों के खिलाफ स्पाइवेयर का इस्तेमाल कर रहा है तो इसमें गलत क्या है: सुप्रीम कोर्ट
कानपुर में परेड से लालइमली तक गरजा बुलडोजर, नाले के ऊपर बने पक्क निर्माण धराशायी, विरोध करने वालों को पुलिस ने फटकारा
वैभव सूर्यवंशी की प्रतिभा के कायल हुए विक्रम राठौड़, कहा- सचिन तेंदुलकर से करना अनुचित
बुलंदशहर: पाकिस्तान की मरियम ने लगाई सरकर से गुहार, कहा- मुझे मेरे पति के साथ ही रहने दें