अयोध्या: चौक में पार्किंग स्थल के लिए कमिश्नर-एसएसपी ने किया निरीक्षण

अयोध्या। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार फुल फार्म में है तो जिले में प्रशासन भी फार्म में है। कभी अपने एसी दफ्तरों और बंगलों से बाहर नहीं निकलने वाले अफसर आजकल चिलचिलाती धूप में दिखाई दे रहे हैं। सूबे की सरकार की मंशा धरातल पर उतारने के लिए अफसर जुटे हुए हैं। खासकर …
अयोध्या। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार फुल फार्म में है तो जिले में प्रशासन भी फार्म में है। कभी अपने एसी दफ्तरों और बंगलों से बाहर नहीं निकलने वाले अफसर आजकल चिलचिलाती धूप में दिखाई दे रहे हैं। सूबे की सरकार की मंशा धरातल पर उतारने के लिए अफसर जुटे हुए हैं। खासकर अयोध्या के जुड़वा शहरों में बदलाव लाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है।
अयोध्या वैसे भी सरकार की प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर है, ऐसे में यहां पखवारे भर से प्रशासन तेजी के साथ कसरत में जुटा है। इसी के तहत दो दिन पहले यातायात और अतिक्रमण को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई। शनिवार को कमिश्नर नवदीप रिणवा और एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय बला की तपिश में चौक क्षेत्र में पैदल भ्रमण किया।
कमिश्नर ने बताया कि अतिक्रमण और पार्किंग व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया गया। पार्किंग कहां कैसे बन सकती है कुछ स्थल देखे गए। उन्होंने बताया कि सड़कों तक बढ़ाई गई दुकानों को भी देखा गया। उन्होंने बताया कि जनसुविधाओं में हर तरह से बढ़ोतरी हो इसके सतत प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुकानदारों से साफ कहा गया है कि सड़क तक कदापि दुकानें न लगाएं। उन्होंने बताया कि चौक क्षेत्र को सबसे पहले अतिक्रमण और जाम से मुक्त कराना प्राथमिकता है।
यातायात सुगम बनाने के लिए सतत प्रयास
एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया यातायात सुगम बनाने, पार्किंग व्यवस्था सुधारने, शहर क्षेत्र में जहां ट्रैफिक अधिक रहता है वहां पायलट प्रोजेक्ट पर वन वे व्यवस्था लागू करने के प्रयासों के लिए निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। लोगों की यातायात समस्या को देखते हुए दुकानदारों से संवाद स्थापित कर आवश्यक निर्देश देते हुए अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये गये, जिससे सड़कों पर जाम न लगे और आमजन को कोई समस्या न उत्पन्न हो।
जब शुक्रवार रात को एसएसपी निकले गश्त पर…
शुक्रवार रात एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय फोर्स के साथ शहर में निकले। कप्तान को भारी पुलिस बल के साथ देख लोग पहले तो चौकें लेकिन जब एसएसपी ने बातचीत शुरू की तो हैरान रह गए। एसएसपी ने अतिक्रमण, कानून व्यवस्था और लोगों की समस्याओं को लेकर सीधा संवाद किया। अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को समझाया और नसीहत दी दुकानें अंदर ही लगाएं। चौक क्षेत्र में भ्रमण के दौरान एसएसपी ने कहा कि नियमित रूप से गश्त से पुलिस और जनता के बीच सीधा संवाद बनता है जो कम्यूनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा देता है। इस दौरान लोगों ने अपनी समस्या भी बताई।
गोसाईगंज में गरजा बुलडोजर
शनिवार को बुलडोजर की हनक गोसाईगंज कस्बे में दिखाई पड़ी। यहां बिना बुलडोजर के ही लोगों ने दुकानों के सामने से अतिक्रमण को खुद ही हटा दिया। नगर पंचायत द्वारा इसे लेकर दो दिनों पहले ही चेतावनी दी गई थी, जिसे लेकर कहीं बुलडोजर न चल जाए लोगों ने खुदबखुद अतिक्रमण हटा लिए। जिसके चलते यहां अलग ही नजारा दिखाई पड़ा। पूरी बाजार अतिक्रमण विहीन होने से काफी चौड़ी नजर आई। सड़क के किनारे की पटरियां एकदम खाली खाली नजर आई।
दिन में चौराहों पर सवारियां भरने वाले वाहनों का कहीं अता पता नही था। पुलिस के जवान चौराहों पर मुस्तैद नजर आये। स्थानीय प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए 27 मई तक का समय दिया था। दिए गये समय के अंदर न हटवाने पर बुलडोजर लगवाकर हटवाने की बात कही थी। सोमवार से प्रशासन बाकायदा बुलडोजर के साथ अपनी कार्रवाई करेगा। ईओ आलोक कुमार मिश्र ने बताया कि अतिक्रमणकारी दो दिनों में स्वेच्छा से अपने घरों दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा सोमवार से चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी।
धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतारने का काम जारी
तारुन क्षेत्र में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकरों को हटवाने का क्रम जारी है। इसी के तहत शनिवार को पुलिस ने क्षेत्र की तीन ग्राम पंचायतों में धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर को उतरवाया। कार्यवाहक थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत पाली अचलपुर के मन्दिर में, भटपुरवा और तकमींनगंज के मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर को उतरवा दिया गया। साथ ही चेतावनी दी गई कि बिना अनुमति के कोई लाउडस्पीकर नहीं बजाएगा।
पढ़ें-लखनऊ: नगर आयुक्त ने पार्किंग स्थलों का किया औचक निरीक्षण, बिना टिकट खड़े मिले वाहन