लखनऊ: नगर आयुक्त ने पार्किंग स्थलों का किया औचक निरीक्षण, बिना टिकट खड़े मिले वाहन

लखनऊ: नगर आयुक्त ने पार्किंग स्थलों का किया औचक निरीक्षण, बिना टिकट खड़े मिले वाहन

लखनऊ। नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने सोमवार को ट्रांसपोर्ट नगर में पार्किंग स्थलों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें बिना पार्किंग टिकट या मंथली पास के वाहन पार्क मिले। पार्किंग स्थलों पर कब्जा और वाहनों की मरम्मत का काम होता मिला। कुछ पार्किंग स्थलों पर अनाधिकृत रूप से दुकानें संचालित की जा रही थीं। नगर आयुक्त …

लखनऊ। नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने सोमवार को ट्रांसपोर्ट नगर में पार्किंग स्थलों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें बिना पार्किंग टिकट या मंथली पास के वाहन पार्क मिले। पार्किंग स्थलों पर कब्जा और वाहनों की मरम्मत का काम होता मिला। कुछ पार्किंग स्थलों पर अनाधिकृत रूप से दुकानें संचालित की जा रही थीं।

नगर आयुक्त ने तत्काल सभी पार्किंग स्थलों को सील कर दिया। उन्होंने बताया कि पार्किंग में खड़े वाहनों में से जिनके पास रसीद है उन्हें छोड़ दिया जाएगा। जिनके पास रसीद नही है उन पर एक महीने की पार्किंग शुल्क के सापेक्ष जुर्माना लगाया जाएगा। नगर आयुक्त ने बताया कि पार्किंग नंबर पांच एवं 10 को शुरू किया जा रहा है।

पार्किंग नंबर 10 टेंडर प्रक्रिया के तहत संचालित होगी। पार्किंग नंबर पांच को नगर निगम द्वारा विभागीय संचालित किया जाएगा। पार्किंग नंबर सात को बस अड्डे के रूप में विकसित किया जाएगा। नगर निगम यहां दुकानें आवंटित करेगा साथ ही बसों की बुकिंग के लिए काउंटर बनाएगा। अन्य पार्किंग स्थलों को बंद रखने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: अवैध टैक्सी स्टैंड पर चला बुलडोजर, बनेगा 700 बसों के ठहराव के लिये पार्किंग स्थल, जाम से भी मिलेगी निजात