रुद्रपुर: उक्रांद नेता बोले- लोकायुक्त पर सरकार को निर्देशित करें राज्यपाल

रुद्रपुर, अमृत विचार। उत्तराखंड क्रांति दल ने राज्यपाल को ज्ञापन भेज राज्य में लोकायुक्त के गठन की मांग उठाई है। साथ ही सड़क किच्छा से पंतनगर के बीच सड़क चौड़ीकरण का काम तेजी से कराने की भी बात कही गई है। जिलाध्यक्ष आनंद सिंह असगोला के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे उक्रांद नेताओं ने राज्यपाल को …

रुद्रपुर, अमृत विचार। उत्तराखंड क्रांति दल ने राज्यपाल को ज्ञापन भेज राज्य में लोकायुक्त के गठन की मांग उठाई है। साथ ही सड़क किच्छा से पंतनगर के बीच सड़क चौड़ीकरण का काम तेजी से कराने की भी बात कही गई है।
जिलाध्यक्ष आनंद सिंह असगोला के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे उक्रांद नेताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपा।

उक्रांद नेताओं ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, घोटाले लगातार पैर पसार रहे हैं। ऐसे में लोकायुक्त की नियुक्ति आवश्यक हो गई है। भाजपा ने सरकार बनने पर सौ दिन में लोकायुक्त की नियुक्ति की बात कही थी लेकिन एक कार्यकाल बीतने के बाद भी लोकायुक्त की नियुक्ति नहीं हो सकी है। उक्रांद नेताओं ने कहा कि राज्य में विभिन्न संस्थानों से दैनिक कर्मचारियों को हटाया जा रहा है, जिससे राज्य में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। किच्छा से पंतनगर के बीच सड़क चौड़ीकरण का काम पूरा नहीं होने से इस क्षेत्र में आये दिन हादसे हो रहे हैं। उक्रांद नेताओं ने राज्यपाल से इन सभी मुद्दों पर सरकार को निर्देश देने की अपील की है।

इस मौके पर जीवन सिंह नेगी, एमसी पांडे, कांति भाकुनी, जानकी तिवारी, पीताम्बर भट्ट मौजूद रहे।