जम्मू-कश्मीर में सड़क हादसा, ट्रैक्टर पलटने से दो लोगों की मौत

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के पंपोर में शुक्रवार को एक ट्रैक्टर के पलटने से दो लोगों की मौत हो गयी। प्राप्त जानकरी के अनुसार कि ट्रैक्टर ट्रॉली में गाय का गोबर ले जाया जा रहा था। ट्रैक्टर पुलवामा जिले के कोनिबल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल …
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के पंपोर में शुक्रवार को एक ट्रैक्टर के पलटने से दो लोगों की मौत हो गयी। प्राप्त जानकरी के अनुसार कि ट्रैक्टर ट्रॉली में गाय का गोबर ले जाया जा रहा था। ट्रैक्टर पुलवामा जिले के कोनिबल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल में उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान कानिबल निवासी अब्दुल मजीद डार और गुलाम मोहिउद्दीन मीर के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा, पालघर में बस के खाई में गिरने से 15 लोग घायल, पांच की हालत गंभीर