राष्ट्रपति कोविंद की बस्ती यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने किये पुख्ता इंतजाम

बस्ती। उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में मगहर स्थित संत कबीर दास की समाधि स्थल पर आगामी 05 जून को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के यात्रा कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। बस्ती मंडल के पुलिस महानिरीक्षक राजेश मोदक ने मंगलवार को मगहर में कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य इंतजामों का …
बस्ती। उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में मगहर स्थित संत कबीर दास की समाधि स्थल पर आगामी 05 जून को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के यात्रा कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। बस्ती मंडल के पुलिस महानिरीक्षक राजेश मोदक ने मंगलवार को मगहर में कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य इंतजामों का निरीक्षण करने के बाद बताया कि राष्ट्रपति की यात्रा को लेकर जिला प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिये गये हैं।
उन्होंने बताया कि 5 जून को मगहर में राष्ट्रपति कोविन्द पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि इसके मद्देनजर संतकबीरनगर जिला प्रशासन के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया। साथ ही मगहर स्थित हैलीपैड एवं अन्य आवागमन मार्गो का भी भ्रमण करके उन्होंने सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति के कार्यक्रम को देखते हुए आवश्यकता पड़ने पर रूट डायवर्जन भी हो सकता है। मोदक ने बताया कि हैलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबन्ध किये गये हैं।
यह भी पढ़ें:-राष्ट्रपति कोविंद ने जमैका की राजधानी में आंबेडकर के नाम पर बनी एक सड़क का किया उद्घाटन