नैनीताल में जल्द बनेगी नई कार पार्किंग, प्रस्ताव भेजने के निर्देश

नैनीताल में जल्द बनेगी नई कार पार्किंग, प्रस्ताव भेजने के निर्देश

नैनीताल, अमृत विचार। नैनीताल में नई कार पार्किंग जल्द बनने जा रही है। नैनीताल-हल्द्वानी राजमार्ग पर कार पार्किंग निर्माण के लिए जिला विकास प्राधिकरण ने एनएचएआई की कार्यदायी संस्था एनएचआई-डीसीएल को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए हैं। जिला विकास प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय ने बताया कि हर वर्ष नैनीताल में पर्यटन सीजन के दौरान …

नैनीताल, अमृत विचार। नैनीताल में नई कार पार्किंग जल्द बनने जा रही है। नैनीताल-हल्द्वानी राजमार्ग पर कार पार्किंग निर्माण के लिए जिला विकास प्राधिकरण ने एनएचएआई की कार्यदायी संस्था एनएचआई-डीसीएल को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए हैं।

जिला विकास प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय ने बताया कि हर वर्ष नैनीताल में पर्यटन सीजन के दौरान जाम की स्थिति बनती है, जिससे स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लंबे समय से राज्य सरकार समेत जिला प्रशासन पार्किंग की समस्या को हल करने की कवायद में जुटा हुआ है। इसी दिशा में जिला विकास प्राधिकरण की ओर से तल्लीताल में नेशनल होटल के पास पार्किंग का निर्माण कराने के लिए जगह चिह्नित की है। इसके लिए कार्यदायी संस्था एनएचआई-डीसीएल को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए हैं।

बताया कि इसके अलावा जिलाधिकारी कार्यालय के पास बहुमंजिला कार पार्किंग निर्माण का काम चल रहा है, जिसे छह महीने के अंदर तैयार कर कर लिया जाएगा। साथ ही फांसी गधेरा क्षेत्र में भूमि हस्तांतरण का कार्य पूरा होते ही कार पार्किंग का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।