Darlings में Alia Bhatt के साथ नजर आएंगे SRK, जानें किस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म

मुंबई। आलिया भट्ट लगातार बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक हिट फिल्में दे रही हैं। आलिया भट्ट के कई प्रोजेक्ट्स हैं जिनको लेकर फैंस भी काफी उत्साहित हैं। इन प्रोजेक्ट्स में एक आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म ‘डार्लिंग्स’ भी है। हाल ही में आलिया ने वीडियो पोस्ट करते हुए कन्फर्म किया कि ये फिल्म …
मुंबई। आलिया भट्ट लगातार बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक हिट फिल्में दे रही हैं। आलिया भट्ट के कई प्रोजेक्ट्स हैं जिनको लेकर फैंस भी काफी उत्साहित हैं। इन प्रोजेक्ट्स में एक आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म ‘डार्लिंग्स’ भी है। हाल ही में आलिया ने वीडियो पोस्ट करते हुए कन्फर्म किया कि ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी।
आलिया भट्ट ने वीडियो पोस्ट करते हुए अनाउंसमेंट कर दी है कि उनकी फिल्म ‘डार्लिंग्स’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन यह कन्फर्म हो गया है कि फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज होगी।
इस फिल्म के जरिए आलिया भट्ट बतौर प्रोड्यूसर अपना डेब्यू करने जा रही हैं। यही नहीं आलिया भट्ट की ये फिल्म शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज के बैनर तले बन रही है।
पढ़ें- समंदर किनारे White Dress में दिखीं Disha Parmar, अपने स्टाइल से फैंस हुए फिदा, देखें PHOTOS