मुरादाबाद : मोबाइल लूट के दो आरोपी तमंचे के साथ गिरफ्तार, भेजा जेल

मुरादाबाद : मोबाइल लूट के दो आरोपी तमंचे के साथ गिरफ्तार, भेजा जेल

मुरादाबाद, अमृत विचार। सिविल लाइंस पुलिस ने ठेले-खोमचे वालों से मोबाइल लूटने और चुराने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे भी बरामद किए गए हैं। अदालत में पेश करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। सिविल लाइंस के प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार …

मुरादाबाद, अमृत विचार। सिविल लाइंस पुलिस ने ठेले-खोमचे वालों से मोबाइल लूटने और चुराने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे भी बरामद किए गए हैं। अदालत में पेश करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।

सिविल लाइंस के प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार रात आशियाना चौकी प्रभारी सौरभ त्यागी की टीम क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। तभी चट्टा पुल से मोरा तिराहे की ओर जाने वाले रास्ते पर बाइक सवार युवकों को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख युवकों ने बाइकों की रफ्तार और बढ़ा दी। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने पीछा करके दोनों को पकड़ लिया।

तलाशी लेने पर दोनों के पास से 315 बोर का एक-एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए। आरोपियों ने अपने नाम इकराम और कासिम बताए हैं। दोनों आरोपी भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव सिडलऊ के रहने वाले हैं। आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह बाइक से शहर आते थे और रात में आइसक्रीम, चाट आदि का ठेला लगाने वालों को बातचीत में फंसाकर उनके मोबाइल चोरी या लूट ले जाते थे। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : धर्म छिपा शादी का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

ताजा समाचार

नोएडा में ED की बड़ी कार्रवाई: धनशोधन मामले में ‘रियल्टी समूह’ के परिसरों पर की छापेमारी, जानें पूरा मामला
कासगंज: रेत की बोरियों वाला कच्चा बांध टूटा, अब 50 गांवों के सामने संकट
अमेठी: तेज हवा के साथ शुरू हुई बारिश, भीषण गर्मी से लोगों को मिली राहत, किसानों का हुआ भारी नुकसान
रामपुर : सिख परिवार के साथ मारपीट, चार नामजद और 13 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज...मुख्य आरोपी गिरफ्तार  
कानपुर में तेज बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा: दिन में रात जैसा नजारा, पिकनिक स्पॉट पर लुत्फ उठा रहे लोग, देखें- PHOTOS
नवरात्रि के दौरान 18 लाख से अधिक श्रद्धालुओ ने किए शक्तिपीठों के दर्शन