बरेली: कल तक भर जाएंगे मुख्य परीक्षा के संस्थागत फार्म

बरेली: कल तक भर जाएंगे मुख्य परीक्षा के संस्थागत फार्म

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के मुख्य परीक्षा फार्म भरने की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। स्नातक व परास्नातक के संस्थागत परीक्षा फार्म भरने की 21 मई अंतिम तिथि है। इसके अलावा व्यक्तिगत परीक्षा फार्म 25 मई तक भरे जाएंगे।अब तक संस्थागत और व्यक्तिगत के 277315 परीक्षा फार्म भरे गए हैं। परीक्षा फार्म …

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के मुख्य परीक्षा फार्म भरने की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। स्नातक व परास्नातक के संस्थागत परीक्षा फार्म भरने की 21 मई अंतिम तिथि है। इसके अलावा व्यक्तिगत परीक्षा फार्म 25 मई तक भरे जाएंगे।अब तक संस्थागत और व्यक्तिगत के 277315 परीक्षा फार्म भरे गए हैं। परीक्षा फार्म जमा करने के दौरान बरेली कॉलेज में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि यहां सबसे ज्यादा फार्म जमा होते हैं। हालांकि इस बार स्नातक प्रथम वर्ष के व्यक्तिगत फार्म नहीं जमा किए जा रहे हैं, नहीं तो भीड़ और अधिक बढ़ जाती।

विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दर्ज आंकड़ों के अनुसार गुरुवार शाम तक स्नातक में 220115 और परास्नातक में 57200 परीक्षा फार्म भरे गए हैं। बीए में 151365, बीकॉम में 18241, बीएससी में 42364, बीकॉम ऑनर्स में 2597, कम्प्यूटर में 306, बीएससी कम्प्यूटर साइंस में 624, माइक्रोबॉयोलॉजी में 336, ऑनर्स में 442, बॉयोटेक्नोलॉजी में 565, बीएससी गृह विज्ञान में 3275 और एमए में 39964, एमएससी में 11150 व एमकॉम में 6086 संस्थागत व व्यक्तिगत परीक्षा फार्म भरे गए हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: भाजपा नेता कल्लू की जमानत अर्जी पर सुनवाई टली