बरेली: हस्तांतरित होने के इंतजार में हॉल, गौशाला व शौचालय

बरेली: हस्तांतरित होने के इंतजार में हॉल, गौशाला व शौचालय

बरेली, अमृत विचार। मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के तहत अलखनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के ठहराव के लिए हॉल, गौशाला व शौचालय का निर्माण हो चुका है, मगर अभी तक कार्यदायी संस्था ने इन्हें पर्यटन विभाग के सुपुर्द नहीं किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2019 में शहर के प्रमुख मंदिरों पर विकास कार्य कराकर उन्हें पर्यटन की …

बरेली, अमृत विचार। मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के तहत अलखनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के ठहराव के लिए हॉल, गौशाला व शौचालय का निर्माण हो चुका है, मगर अभी तक कार्यदायी संस्था ने इन्हें पर्यटन विभाग के सुपुर्द नहीं किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2019 में शहर के प्रमुख मंदिरों पर विकास कार्य कराकर उन्हें पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के निर्देश पर्यटन विभाग को दिए थे। पर्यटन विभाग ने इसके लिए 50 लाख रुपये की कार्य योजना बनाकर शासन को भेजी।

योजना के तहत विभाग को धनराशि उपलब्ध हो गई। पर्यटन विभाग ने शहर के प्रमुख अलखनाथ मंदिर में एक हॉल तथा गौशाला का निर्माण कराया। ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को ठहरने में किसी प्रकार की दिक्कत न उठानी पड़े। भक्त बिनी किसी परेशानी के यदि चाहे तो रात में रुकें। साथ ही हॉल के पीछे गौशाला का भी निर्माण कराया। गोशाला के ऊपर टिन शेड डलवाया, ताकि गायों को धूप से बचाया जा सके।

सभी कार्य पूरे हुए कई महीने हो चुके हैं, लेकिन अभी तक उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद कार्यदायी संस्था ने भवन पर्यटन विभाग को हैंडओवर नहीं किए हैं। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी बरेली-मुरादाबाद मंडल ब्रजपाल सिंह ने बताया कि निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। कार्यदायी संस्था द्वारा बिल्डिंग हस्तांतरित की जानी है। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य 50 लाख से अधिक का हुआ है। योजना के तहत कई मंदिरों में कार्य होना था, जहां जो आवश्यकता थी वहां वह कार्य कराया। किसी मंदिर में अधिक तो किसी में कम धनराशि लगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: रोटरी क्लब बरेली साउथ के कपिल बने अध्यक्ष और मनोज को सचिव की जिम्मेदारी