बरेली: यूनिफार्म में सफाई करते नजर आए कर्मचारी

अमृत विचार, बरेली। जिले के सरकारी अस्पतालों में किस प्रकार मरीजों को उचित इलाज और सुविधाएं दी जा रही है इसका जायजा लेने के लिए लगातार शासन की ओर से निगरानी की जा रही है। निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार की कमी सामने न आए इसलिए मंगलवार को सुबह से ही जिला महिला अस्पताल का …
अमृत विचार, बरेली। जिले के सरकारी अस्पतालों में किस प्रकार मरीजों को उचित इलाज और सुविधाएं दी जा रही है इसका जायजा लेने के लिए लगातार शासन की ओर से निगरानी की जा रही है। निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार की कमी सामने न आए इसलिए मंगलवार को सुबह से ही जिला महिला अस्पताल का स्टाफ यूनिफार्म में नजर आया और सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त होते नजर आ रही थी। इसी क्रम में दोपहर तीन बजे मंगलवार का लक्ष्य योजना के तहत निरीक्षण किया गया। इसमें दो सदस्यीय टीम ने अस्पताल के मानकों के आधार पर निरीक्षण किया।
लेबर रूम और ओटी की परखी व्यवस्थाएं
जिला महिला अस्पताल की क्वालिटी मैनेजर डॉ निशा राणा के अनुसार शासन की ओर से दो सदस्यीय टीम आई, जिसमें हेड कंसल्टेंट क्वालिटी डॉ. कृष्ण कुमार धवन और डिवीजनल कंसल्टेंट डॉ. सीमा अल्वी शामिल रहे। टीम सबसे पहले अस्पताल के लेबर रूम पहुंची, जहां स्टाफ से मरीज भर्ती होने की प्रक्रिया से लेकर मरीज से व्यवहार संबंधी जानकारी ली गई। इस दौरान टीम रूम की सफाई व्यवस्था से संतुष्ट दिखी। इसके बाद टीम ऑपरेशन थियेटर पहुंची, जहां एक महिला का ऑपरेशन किया जा रहा था। वहीं डॉक्टर और स्टाफ से जवाब तलब किया। वहीं नेशनल असेसमेंट की तैयारी करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें- बरेली: ट्रंक सीवर लाइन बिछाने को 10 दिन तक बंद रहेगा चौपुला-बदायूं मार्ग