लखनऊ: इंटरनेशनल बेंचमार्क टेस्ट में 100 प्रतिशत अंक अर्जित कर तेजस ने बढ़ाया राजधानी का मान

लखनऊ। राजधानी के छात्र तेजस पाण्डेय ने इंटरनेशनल बेंचमार्क टेस्ट (आई.बी.टी.) के तहत गणित विषय में 100 प्रतिशत अंक अर्जित कर देश का मान बढ़ाया है। इस उपलब्धि के लिए तेजस को ‘सर्टिफिकेट ऑफ ऑनर’ एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया है। बताया जा रहा है कि तेजस सिटी मोन्टेसरी स्कूल में कक्षा-6 के छात्र …
लखनऊ। राजधानी के छात्र तेजस पाण्डेय ने इंटरनेशनल बेंचमार्क टेस्ट (आई.बी.टी.) के तहत गणित विषय में 100 प्रतिशत अंक अर्जित कर देश का मान बढ़ाया है। इस उपलब्धि के लिए तेजस को ‘सर्टिफिकेट ऑफ ऑनर’ एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया है। बताया जा रहा है कि तेजस सिटी मोन्टेसरी स्कूल में कक्षा-6 के छात्र हैं ।
दरअसल, जिस प्रतियोगिता में तेजस ने प्रथम स्थान हासिल किया है, उस परीक्षा में करीब 17 देशों के छात्रों ने हिस्सा लिया था, इतना ही नहीं देश के भी करीब 50 हजार छात्रों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था, अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित यह प्रतियोगिता आस्ट्रेलियन काउन्सिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च (ए.सी.ई.आर.) के तत्वावधान में आयोजित हुई थी।
आस्ट्रेलियन काउन्सिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च (ए.सी.ई.आर.) अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर छात्रों की प्रतिभा का आकलन करता है, साथ ही आई.बी.टी. टेस्ट किसी भी देश के पाठ्यक्रम के बजाय मूलतः छात्रों की प्रतिभा व कौशल पर आधारित होते हैं।
यह भी पढ़ें:-बरेली: पोल राइडिंग में विश्व रिकॉर्ड बनाकर बढ़ाया देश का मान