UP Weather Report: फिर से शुरू हुआ ‘लू’ का दौर, IMD ने आंधी और बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट, जानें मौसम का पूरा हाल

UP Weather Report: फिर से शुरू हुआ  ‘लू’  का दौर, IMD ने आंधी और बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट, जानें मौसम का पूरा हाल

लखनऊ। फिर से यूपी में ‘लू’ का दौर शुरू हो गया है। हीट वेव बढ़ने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। IMD ने शनिवार के लिए भी अलर्ट जारी किया है। इसके बाद राहत मिलने लगेगी। बता दें, अधिकांश जिलों में तापमान 40 से 48 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। प्रदेश में सबसे …

लखनऊ। फिर से यूपी में ‘लू’ का दौर शुरू हो गया है। हीट वेव बढ़ने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। IMD ने शनिवार के लिए भी अलर्ट जारी किया है। इसके बाद राहत मिलने लगेगी। बता दें, अधिकांश जिलों में तापमान 40 से 48 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया।

प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बांदा में 47।8 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि झांसी में तो मई की गर्मी ने पिछले दस साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। वहां अधिकतम तापमान 47।6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।

दूसरी तरफ मौसम विभाग ने कहा कि पूर्वी यूपी में चक्रवाती परिस्थितियां बनी हुईं हैं। इसके असर से गोरखपुर, अयोध्या, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, बस्ती और कुशीनगर में रविवार से मौसम में बदलाव होगा।

वहीं उन्होंने कहा कि राजस्थान से चलने वाली गर्म हवाओं का असर बुंदेलखंड के जिलों में देखने को मिल रहा है। अभी हीट वेव और तेज हो सकती है। पार 48 डिग्री सेल्सियस का भी आंकड़ा छू सकता है। शनिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में लू चलने की चेतावनी जारी की गई है।

पढ़ें- ताजनगरी में उमस से परेशान हुए लोग, मौसम विभाग ने कहा- कल से लू भी सताएगी

ताजा समाचार

लखनऊ : सरकार के संरक्षण में खुलेआम तलवारें लहरा रहे हैं गुंडे और उपद्रवी तत्व : अखिलेश
Sultanpur double murder: बेटे ने पिता व बड़े भाई को मारी गोली, दोनों की मौत
ग्राम निधि में करोड़ों की गड़बड़ी का आरोप, घपला करने वाली पूर्व प्रधान गिरफ्तार : रिपोर्ट में बैंक कर्मियों की भी भूमिका संदिग्ध
रामपुर: आजम और अब्दुल्ला से जुड़ा ये मामला निकला फर्जी...सीसीटीवी कैमरों से खुला राज
बाराबंकी : प्रसव के दौरान महिला की मौत, निजी अस्पताल के डॉक्टर पर लगा लापरवाही बरतने का आरोप
Barabanki News : सड़क हादसों में वृद्धा और सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी की मौत, तीन की हालत गंभीर, जिला अस्पताल में भर्ती