राज ठाकरे की अयोध्या यात्रा से पहले सांसद बृजभूषण ने साधु-संतों से मुलाकात कर मांगा समर्थन, उत्तर भारतीयों से की यह बड़ी अपील

अयोध्या। मनसे प्रमुख राज ठाकरे की पांच जून को प्रस्तावित अयोध्या यात्रा अब मुश्किल में पड़ती दिख रही है। बाहुबली व कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने उन्हें चौतरफा घेरते हुए कहा है कि जब तक वह उत्तर भारतीयों से माफी नहीं मांगेंगे तब तक अयोध्या क्या उन्हें उत्तर प्रदेश में ही नहीं घुसने देंगे। …
अयोध्या। मनसे प्रमुख राज ठाकरे की पांच जून को प्रस्तावित अयोध्या यात्रा अब मुश्किल में पड़ती दिख रही है। बाहुबली व कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने उन्हें चौतरफा घेरते हुए कहा है कि जब तक वह उत्तर भारतीयों से माफी नहीं मांगेंगे तब तक अयोध्या क्या उन्हें उत्तर प्रदेश में ही नहीं घुसने देंगे।
अगर शर्म आती है तो संतों से ही राज ठाकरे माफी मांग लें तो मैं आंदोलन समाप्त कर दूंगा। सांसद ने उत्तर भारतीयों से पांच जून को कम से कम पांच लाख की संख्या में अयोध्या पहुंचने का आह्वान किया है। गुरुवार को इसी सिलसिले में बृजभूषण ने अयोध्या के साधु-संतों से मुलाकात की और उनका समर्थन मांगा।
कैसरगंज सांसद ने राज ठाकरे को घेरते हुए कहा कि जिस आदमी को माफी मांगने में शर्म आ रही है। राम भक्तों के वंशजों को जख्म देने वाला अब अयोध्या में नमक छिड़कने आ रहा है। राज ठाकरे इतना अहंकारी है कि माफी मांगने में शरमा रहा है। मैं तो कहता हूं कि वह अयोध्या के संतों से ही माफी मांग लें और अगर साधु-संत माफ कर देंगे तो मैं अपना आंदोलन समाप्त कर दूंगा।
सांसद ने प्रमुख संतों से की मुलाकात और उनसे राज ठाकरे के विरोध के लिए समर्थन मांगा। रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह को विजय तिलक लगा आशीर्वाद दिया। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास, जगतगुरु राम दिनेशाचार्य, मंगल भवन महामंडलेश्वर राम भूषण दास कृपालु, दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास से भी मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया।
बस्ती-गोंडा के स्कूलों में रहने-खाने का होगा प्रबंध
इन दिनों कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ट्विटर पर छाए हुए हैं। गुरुवार को उन्होंने एक बार फिर ट्विट किया। सांसद ने उत्तर भारतीयों से 5 जून के पहले 5 लाख की संख्या में अयोध्या पहुंचने का आह्वान किया है। उन्होंने लिखा है कि उत्तर भारतीयों के अयोध्या आने पर होटल और धर्मशाला में 50% छूट दिलाऊंगा। साथ ही बस्ती और गोंडा के आसपास स्कूलों में भी उत्तर भारतीयों के रहने और खाने का प्रबंध किया जाएगा।
सांसद के समर्थन में आया अंतराष्ट्रीय निशानेबाज
सांसद बृजभूषण के समर्थन में अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज सोहावल तहसील क्षेत्र के रौनाही निवासी उबैद खान उर्फ परवेज भी आ गए हैं। उनका कहना है राज ठाकरे को अयोध्या आने से रोकने के लिये सांसद के साथ हमेशा खड़े रहेंगे। निशानेबाज द्वारा पूरे तहसील क्षेत्र में होर्डिग लगाई गई है, जिसमे सांसद के साथ उनके पुत्र करन भूषण सिंह (उपाध्यक्ष राष्ट्रीय कुश्ती संघ )व निशानेबाज उबैद खान की फोटो लगी हुई है। होर्डिंग में साफ लिखा है कि उत्तर भारतीयों का अपमान करने वाले या तो उनसे माफी मांगो या वापस जाओ।