नागपुर रेलवे स्टेशन पर मिले डेटोनेटर में विस्फोटक की मात्रा बेहद कम- पुलिस

नागपुर रेलवे स्टेशन पर मिले डेटोनेटर में विस्फोटक की मात्रा बेहद कम- पुलिस

नागपुर। नागपुर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने मंगलवार को कहा कि रेलवे स्टेशन परिसर में पाए गए 54 डेटोनेटर में विस्फोटक की मात्रा “बेहद कम” थी और उनमें धमाका करने की क्षमता नहीं थी। पुलिस विभाग के एक कर्मी ने सोमवार शाम को नागपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर एक लावारिस बैग देखा था। …

नागपुर। नागपुर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने मंगलवार को कहा कि रेलवे स्टेशन परिसर में पाए गए 54 डेटोनेटर में विस्फोटक की मात्रा “बेहद कम” थी और उनमें धमाका करने की क्षमता नहीं थी। पुलिस विभाग के एक कर्मी ने सोमवार शाम को नागपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर एक लावारिस बैग देखा था। कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि बैग में कुल 54 डेटोनेटर मिले थे।

उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों से प्राप्त प्रारंभिक सूचना के अनुसार, डेटोनेटर में विस्फोटक सामग्री की मात्रा बेहद कम थी और उनमें धमाका करने की क्षमता नहीं थी। कुमार के मुताबिक, डेटोनेटर में मौजूद विस्फोटक पटाखों में इस्तेमाल किए जाने वाले विस्फोटक जैसा था। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक, “कोई धमाका या संवेदनशील कार्य करने का इरादा प्रतीत नहीं होता है।

” कुमार के अनुसार, राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने विस्फोटक कानून के तहत एक मामला दर्ज किया है और घटना की जांच जारी है। उन्होंने बताया कि शहर की पुलिस और जीआरपी यह भी पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि रेलवे स्टेशन परिसर में मिला बैग किसका था। एक अधिकारी ने सोमवार को कहा था कि बैग रखने वाले की पहचान करने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश: बारात ले जा रहा वाहन खाई में गिरा, तीन की मौत, 26 घायल

ताजा समाचार

Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा
उदयगंज में दो पक्षों में मारपीट के बाद फेंके देशी बम, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी कैमरों के फुटेज
Kanpur में बोले कैबिनेट मंत्री दानिश अंसारी- ओवैसी के परिवार ने वक्फ संपत्ति पर बनाया 5 स्टार होटल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी घेरा
डबल मर्डर : चोरी के आरोप में हाथ-पैर बांधकर ढाई घंटे तक दी थी प्रताड़ना, मुंह और शरीर पर लगाया जला हुआ मोबिल ऑयल, माथे पर लिखा ‘420’
शाहजहांपुर: प्रसूता की मौत में आईएमए प्रदेश अध्यक्ष समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज