बरेली: 1.80 लाख रिश्वत लेने में अर्दली निलंबित तो तहसीलदार के विरुद्ध जांच शुरू

बरेली, अमृत विचार। विवादित भूमि की गाटा संख्या सही करने के नाम पर मांगी गई 5 लाख रुपये की रिश्वत में से 1.80 लाख रुपये वसूलने पर प्रथम दृष्टया तहसीलदार सदर शेर बहादुर सिंह के अर्दली अबरार अहमद को दोषी करार देते हुए निलंबित कर दिया गया। रिश्वत तहसीलदार सदर के आवास पर ली गई …

बरेली, अमृत विचार। विवादित भूमि की गाटा संख्या सही करने के नाम पर मांगी गई 5 लाख रुपये की रिश्वत में से 1.80 लाख रुपये वसूलने पर प्रथम दृष्टया तहसीलदार सदर शेर बहादुर सिंह के अर्दली अबरार अहमद को दोषी करार देते हुए निलंबित कर दिया गया। रिश्वत तहसीलदार सदर के आवास पर ली गई थी। आवास पर ही अर्दली के नोट गिनने का वीडियो वायरल हुआ था।

अर्दली को निलंबित करने के लिए एसडीएम सदर कुमार धर्मेंद्र ने शनिवार को दिन में ही रिपोर्ट अपर जिलाधिकारी प्रशासन वीके सिंह को भेज दी है। रात में अर्दली को निलंबन करने की कार्रवाई की गई। चर्चा हो रही है कि तहसीलदार सदर शेर बहादुर सिंह के विरुद्ध चल जांच से उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आंच तहसीलदार तक आने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

शुक्रवार को तहसील स्थित तहसीलदार सदर शेर बहादुर सिंह के केबिन में कहासुनी के बाद मारपीट हुई थी। इसके साथ तहसीलदार सदर के अर्दली अबरार अहमद का आवास के अंदर रिश्वत में लिए नोटों की गिनती करने की वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मामले में डीएम के निर्देश पर एसडीएम सदर जांच कर रहे हैं।

वीडियो वायरल होने के बाद तहसीलदार सदर ने पहले ही अर्दली को निलंबित करने की संस्तुति करते हुए अपनी रिपोर्ट एसडीएम को भेज दी थी। इस पर एसडीएम सदर ने नोटिस जारी कर अर्दली से स्पष्टीकरण तलब किया। इसके साथ रिश्वत के वीडियो प्रकरण में तहसीलदार सदर से भी स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है।

आरोपी प्रदीप की गिरफ्तारी से खुला रिश्वत लेने का मामला

– तहसीलदार सदर के केबिन में हुई मारपीट के बाद पेशकार ने कोतवाली में तहरीर दी कि आरोपी प्रदीप ने स्टाफ से अभद्रता करते हुए मारपीट की थी। इस मामले में गिरफ्तारी होने के बाद आरोपी प्रदीप ने पुलिस को तहसीलदार सदर के अर्दली को रिश्वत देने व नोट गिनने का वीडियो सौंपा था। इसके बाद 5 लाख रुपये की रिश्वत तय होने पर 1.80 लाख रुपये अर्दली को देने की बात का खुलासा हुआ था।

प्रथमदृष्टया वायरल वीडियो में नोट गिनने के प्रकरण की जांच में तहसीलदार सदर का अर्दली दोषी पाया गया है। उसे निलंबित कर दिया गया है। प्रकरण की जांच एसडीएम सदर कर रहे हैं।—शिवाकांत द्विवेदी, जिलाधिकारी

27 साल पहले खरीदी भूमि के विवाद में हुई थी रिश्वत डील
बरेली। गायत्री नगर वीरसावरकर नगर निवासी वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने 17 जून 1995 में भूमाफिया घोषित जगमोहन से 720 वर्गगज के तीन प्लॉट 240-240 वर्गगज के खरीदे थे। जिस पर वीरेंद्र सिंह ने निर्माण कार्य शुरू किया तो फूल सिंह आदि ने विरोध करते हुए निर्माण कार्य रुकवा दिया। धमकाने का आरोप भी लगाया गया। इसी विवाद में तहसीलदार के अर्दली से गाटा संख्या सही कराने के नाम पर रिश्वत की डील हुई थी।

ये भी पढ़ें-

बरेली: नाला निर्माण में रामपुर गार्डन के मेनहोल कर दिए बंद

ताजा समाचार

Kanpur में बोले कैबिनेट मंत्री दानिश अंसारी- ओवैसी के परिवार ने वक्फ संपत्ति पर बनाया 5 स्टार होटल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी घेरा
डबल मर्डर : चोरी के आरोप में हाथ-पैर बांधकर ढाई घंटे तक दी थी प्रताड़ना, मुंह और शरीर पर लगाया जला हुआ मोबिल ऑयल, माथे पर लिखा ‘420’
शाहजहांपुर: प्रसूता की मौत में आईएमए प्रदेश अध्यक्ष समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज 
Farrukhabad: तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्री की मौत, भांजा घायल, मुंडन संस्कार कार्यक्रम से लौट रहे थे, परिजनों में कोहराम
पीलीभीत: अवैध धार्मिक स्थल के बाद अब आस-पास के निर्माण प्रशासन के रडार पर
लखनऊ : ई-रिक्शा पर बैठी महिलाओं ने जेवर व नकदी चुराये, CCTV Cameras में घटना कैद