अयोध्या का हर घर नल से जुड़े, विद्युत व्यवस्था भी हो बेहतर, सीएम योगी ने सख्त लहजे में अधिकारियों दिये निर्देश

अयोध्या का हर घर नल से जुड़े, विद्युत व्यवस्था भी हो बेहतर, सीएम योगी ने सख्त लहजे में अधिकारियों दिये निर्देश

अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरी बार अयोध्या पहुंचे तो थोड़ा नरम और सख्त भी दिखे। रामलला व हनुमानगढ़ी में दर्शन करने के बाद उन्होंने दलित के घर काफी नम्रता से भोजन किया। इसके बाद जैसे ही वह 19 करोड़ की परियोजना सहित अयोध्या विजन डॉक्यूमेंट की समीक्षा की तो सख्त लहजे में कहा कि सभी …

अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरी बार अयोध्या पहुंचे तो थोड़ा नरम और सख्त भी दिखे। रामलला व हनुमानगढ़ी में दर्शन करने के बाद उन्होंने दलित के घर काफी नम्रता से भोजन किया। इसके बाद जैसे ही वह 19 करोड़ की परियोजना सहित अयोध्या विजन डॉक्यूमेंट की समीक्षा की तो सख्त लहजे में कहा कि सभी कार्यों को क्वालिटी के साथ पूरा किया जाना चाहिए और डीपीआर बनाते समय इसकी आवश्यकता व फिजूल खर्च से भी अधिकारी बचें।

अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए तीन प्रमुख पथ को पूर्ण रूप से अव्यवहारिक बताते हुए उन्होंने अफसरों को चेताया कि इस प्रोजेक्ट में अधिकारियों द्वारा कोई विशेष रुचि नहीं ली गई। विकास प्राधिकरण व लोक निर्माण विभाग और अन्य विभाग के अधिकारी शीघ्र बैठकर इन मार्गों के चौड़ीकरण के साथ-साथ मार्गों पर प्रापर डेनेज सिस्टम यूटीलिटी व उपयोगी सेवाएं और फुटपाथ आदि की व्यवस्था करें। साथ ही अयोध्या के हर घर को नल से जोड़ने व विद्युत आपूर्ति की समस्या को बेहतर करने और ओवर बिल को ठीक करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान शासन के आवास, नगर विकास, लोक निर्माण, ऊर्जा, पर्यटन, राजस्व, नागरिक उड्डयन आदि विभाग के प्रमुख सचिव, अपर मुख्य सचिव व मंडल और जनपद के अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या के विकास कार्यों की समीक्षा के लिए आवास व शहरी नियोजन विभाग को नोडल बनाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रमुख सचिव प्रत्येक 15 दिन में अयोध्या के कार्यों की समीक्षा करें। मंडलायुक्त प्रत्येक सप्ताह में इसकी समीक्षा करें और किसी भी प्रकार के गतिरोध को दूर करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें।

अयोध्या विजन के विभिन्न विभागों की 200 से ज्यादा परियोजनाओं की नियमित निगरानी के लिए डेशबोर्ड तैयार किया गया है, इसकी नियमित समीक्षा की जाय। अयोध्या मंडल के कार्यों का प्रस्तुतीकरण मंडलायुक्त नवदीप रिनवा व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक का प्रस्तुतीकरण पुलिस महानिरीक्षक केपी सिंह द्वारा किया गया। इससे पहले मुख्यमंत्री लगभग 11 बजे अयोध्या स्थित रामकथा पार्क के हैलीपेड पर पहुंचे।

सांसद लल्लू सिंह, मेयर ऋषिकेश उपाध्याय, विधायक अमित सिंह, वेद प्रकाश गुप्ता, रामचन्द्र यादव, महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र सहित भाजपा के पदाधिकारियों व अफसरों ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य केन्द्र टेढ़ीबाजार, महोबरा चौराहे पर निर्माणाधीन आरओबी व प्राधिकरण द्वारा निर्माण किये जा रहे बहुउद्देशीय मल्टी पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया गया। साथ ही अशर्फी भवन रोड स्थित कटरा प्राथमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं से बातचीत की।

जनप्रतिनिधियों ने अफसरों की कर दी सीएम से शिकायत

मुख्यमंत्री ने बैठक में जनप्रतिनिधियों से अयोध्या के विकास पर सुझाव मांगे, जिसमें जनप्रतिनिधियों ने गो-आश्रय सम्बंधी, प्रधानमंत्री आवास सम्बंधी, जलापूर्ति सम्बंधी, चिकित्सालय सम्बंधी, विद्युत आपूर्ति सम्बंधी आदि बिन्दुओं पर सुझाव दिये। इस पर ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री व अयोध्या मण्डल के प्रभारी मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा द्वारा विभिन्न बिन्दुओं पर अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अयोध्या को एक मॉडल सिटी के रूप में विकास करने हेतु पूरी क्षमता के साथ कार्य करें। मुख्यमंत्री और मेरे द्वारा समय-समय पर समीक्षा की जायेगी तथा कोई भी समस्या हो तो स्थानीय अधिकारी अपने अपने विभाग के अलावा मुख्यमंत्री व हमें भी बतायें।

इसके बाद जनप्रतिनिधियों ने कहा कि कुछ कोटेदारों से अधिकारी अवैध वसूली करते हैं। इतना सुनते ही मुख्यमंत्री ने मण्डलायुक्त को एक समिति बनाने का निर्देश दिया कि ऐसे कोटेदारों की शिकायतों की जांच करें और दोषियों के विरुद्व कठोर कार्रवाई की संस्तुति करें। अगर कोई भी अधिकारी कोई कमीशनखोरी करता है उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। जनप्रतिनिधियों में सांसद लल्लू सिंह, मेयर ऋषिकेश उपाध्याय, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, रामचन्द्र यादव, डॉ. अमित सिंह चौहान, अवधेश प्रसाद, अभय सिंह व विधान परिषद सदस्य हरिओम पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, आदि मौजूद रहे।

महाराणा प्रताप के बताए मार्गों पर चलने का किया आह्वान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुप्तारघाट पर अखिल भारतीय क्षत्रिय परिषद द्वारा आम लोगों के सहयोग से स्थापित महाराणा प्रताप की मूर्ति के अनावरण में भाग लिया। योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपुरुष महाराणा प्रताप के बताये गये मार्गो पर चलने का आह्वान किया। शाम को छह बजे सर्किट हाउस में संतजनों से भेंट कर अयोध्या के चहुंमुखी विकास पर चर्चा व विचार विमर्श किया।

ऊर्जा मंत्री ने किया निरीक्षण

ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने अमानीगंज, श्रृंगार हाट स्थित विद्युत उपकेंद्र सहित कई केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि उपभोक्ताओं का कार्य ठीक ढंग से निपटाया जाए। किसी को भी परेशान न किया जाए।

यह भी पढ़ें:-सीएम योगी पहुंचे अयोध्या, रामलला के दर्शन के बाद बसंती के घर खाया खाना