मुरादाबाद : टीकाकरण में बरत रहे उदासीनता, केंद्र पर सन्नाटा

मुरादाबाद : टीकाकरण में बरत रहे उदासीनता, केंद्र पर सन्नाटा

मुरादाबाद, अमृत विचार। कोविडरोधी टीकाकरण कराने में लोगों की उदासीनता जारी है। जबकि जिले में सोमवार को एक दिन में पांच संक्रमित मरीज मिले थे। इस समय आठ संक्रमित सक्रिय मरीज हैं। कोविड टीकाकरण बढ़ाने के उपाय के दावे के बाद भी लोग टीकाकरण कराने में उत्साह नहीं दिखा रहे हैं। बुधवार को दिन में …

मुरादाबाद, अमृत विचार। कोविडरोधी टीकाकरण कराने में लोगों की उदासीनता जारी है। जबकि जिले में सोमवार को एक दिन में पांच संक्रमित मरीज मिले थे। इस समय आठ संक्रमित सक्रिय मरीज हैं।

कोविड टीकाकरण बढ़ाने के उपाय के दावे के बाद भी लोग टीकाकरण कराने में उत्साह नहीं दिखा रहे हैं। बुधवार को दिन में जिला अस्पताल के टीकाकरण केंद्र पर सन्नाटा पसरा था। एक कक्ष में तीन स्टाफ नर्स और.दूसरे में दो स्वास्थ्य कर्मी बैठे मिले, वह टीकाकरण कराने वालों की प्रतीक्षा कर रहे थे।

पंजीकरण कक्ष में कंप्यूटर आपरेटर सुमित विरमानी पंजीकरण के लिए बैठे थे। स्टाफ नर्स ने बताया कि इस समय तक 37 लोगों ने टीका लगवाया है। जिसमें 33 लोग 18 वर्ष से ऊपर वाले हैं और चार 12-14 वर्ष के बच्चों ने कार्बोवैक्स वैक्सीन का टीका लगवाया है।

स्टाफ नर्स ने बताया कि बच्चों के टीकाकरण में संख्या कम होने से वैक्सीन के खराब होने की आशंका रहती है। एक वायल वैक्सीन से दस को टीका लगता है, यदि दस एक साथ नहीं आ रहे हैं तो संकट हो रहा है। अधिक देर तक वैक्सीन को बाक्स से बाहर नहीं रख सकते।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाँ दीपक वर्मा का कहना है कि लोगों से लगातार अपील कर रहे हैं, फिर भी लोग जागरूकता नहीं दिखा रहे हैं। 12-14 वर्ष के 26 प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण अब तक हुआ है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, कमियों पर जताई नाराजगी