हल्द्वानी: शीशमहल बवाल में अब तक 21 पकड़े, अभी और पकड़े जाएंगे- एसएसपी पंकज भट्ट

हल्द्वानी: शीशमहल बवाल में अब तक 21 पकड़े, अभी और पकड़े जाएंगे- एसएसपी पंकज भट्ट

हल्द्वानी,अमृत विचार। शीशमहल विवाद का पटाक्षेप हो गया है लेकिन गिरफ्तारियों का सिलसिला अभी जारी रहेगा। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। अब तक 21 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और जल्द ही कुछ और गिरफ्तारी की जाएंगी। पुलिस लगातार आरोपियों के घरों पर दबिश दे रही है। कई आरोपी फरार बताए जा …

हल्द्वानी,अमृत विचार। शीशमहल विवाद का पटाक्षेप हो गया है लेकिन गिरफ्तारियों का सिलसिला अभी जारी रहेगा। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। अब तक 21 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और जल्द ही कुछ और गिरफ्तारी की जाएंगी। पुलिस लगातार आरोपियों के घरों पर दबिश दे रही है। कई आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।

बता दें कि बीते शनिवार की देर शाम शीशमहल में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई थी। यहां हनुमान चालीसा पढ़ कर लौट रहे बजरंगियों पर कुछ लोगों ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस मामले का मंगलवार को पटाक्षेप हुआ।

एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि शीशमहल निवासी जिन लड़कों का शाम विवाद हुआ था, उसी रोज दिन में इन्हीं लड़कों का आईटीआई के लड़कों से विवाद हुआ था। शाम जब दोबारा विवाद हुआ तो उसी वक्त अचानक आईटीआई लड़कों का बाइकर्स गैंग वहां पहुंच गया और पथराव कर दिया। इस मामले में पुलिस ने शनिवार रात ही 10 लोगों की गिरफ्तारी कर ली थी। जबकि सोमवार देर रात तक 11 और लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पहले दिन पकड़े गए आरोपी बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और दूसरे दिन जिनकी गिरफ्तारी हुई वह आईटीआई गैंग के हैं।

एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि मामले का पटाक्षेप जरूर हो गया है लेकिन अभी शत-प्रतिशत गिरफ्तारी नहीं हुई है। हमें सीसीटीवी और पूछताछ के जरिये ही दिन की घटना और शाम के वक्त पथराव में शामिल आरोपियों के बारे में पता लगा था। सीसीटीवी का अवलोकन अब भी जारी है और इस घटना में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।