मुरादाबाद : शादी करके वापस लौटी युवती, नौ दिन से थी लापता

मुरादाबाद: अमृत विचार। कालेज जाने के बहाने घर से लापता हुई युवती नौ दिन बाद खुद ही वापस आ गई। युवती का कहना है कि वह बालिग है और उसने शादी कर ली है। युवती ने अपनी शादी के साक्ष्य भी पुलिस को दिखाए हैं। पुलिस ने युवती का चिकित्सीय परीक्षण कराया है। इसके बाद …
मुरादाबाद: अमृत विचार। कालेज जाने के बहाने घर से लापता हुई युवती नौ दिन बाद खुद ही वापस आ गई। युवती का कहना है कि वह बालिग है और उसने शादी कर ली है। युवती ने अपनी शादी के साक्ष्य भी पुलिस को दिखाए हैं। पुलिस ने युवती का चिकित्सीय परीक्षण कराया है। इसके बाद उसके बयान दर्ज कराए जाएंगे।
मझोला थाना क्षेत्र के लाकड़ी फाजलपुर चौकी क्षेत्र निवासी 21 वर्षीय युवती हिंदू कॉलेज की छात्रा थी। वह 25 अप्रैल को कालेज जाने को कहकर घर से निकली थी। इसके बाद घर नहीं लौटी। उसके बड़े भाई ने अमरोहा जनपद के मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा की मढैया निवासी सोनू पर बहला-फुसलाकर अपहरण करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी।
एसएचओ मझोला धनंजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर सोनू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके युवती की तलाश की जा रही थी। पुलिस उस तक पहुंच पाती इससे पहले युवती खुद ही वापस आ गई। उसने थाने जाकर पुलिस को बताया कि वह बालिग है। उसने अपनी मर्जी से शादी भी कर ली है।
मामले की जांच कर रहे एसआई अनंगपाल सिंह ने बताया कि युवती ने अपनी शादी के साक्ष्य भी पुलिस को दिखाए हैं। फिलहाल युवती का मेडिकल कराया जा रहा है। मेडिकल कराने के बाद मजिस्ट्रेट के समक्ष युवती का बयान दर्ज कराए जाएंगे। युवती के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें:- रामनगर: हादसे में बच्ची की मौत, ईद की खुशियां मातम में बदलीं