बरेली: पर्यटन का मुख्य केंद्र बना गांधी उद्यान

बरेली: पर्यटन का मुख्य केंद्र बना गांधी उद्यान

बरेली, अमृत विचार। बदलता बरेली और विकास अब यहां की पहचान है। इस पहचान को फैलाइए। सोशल मीडिया पर टैग करते हुए बदलते बरेली के साथ सेल्फी लीजिए, ताकि आने वाली पीढ़ियां भी शान से कह सकें कि बदलते बरेली के गवाह उनके पिता और दादा भी थे। शहर की शान गांधी उद्यान है। यहां …

बरेली, अमृत विचार। बदलता बरेली और विकास अब यहां की पहचान है। इस पहचान को फैलाइए। सोशल मीडिया पर टैग करते हुए बदलते बरेली के साथ सेल्फी लीजिए, ताकि आने वाली पीढ़ियां भी शान से कह सकें कि बदलते बरेली के गवाह उनके पिता और दादा भी थे। शहर की शान गांधी उद्यान है।

यहां बच्चों के साथ आइए। शीशे की भूलभुलैया भी है, जिसे देखकर बच्चे रोमांचित हो सकते हैं। जगमग उद्यान में बच्चों के खेलने के लिए हर सामान मौजूद है। युवाओं के लिए ओपन जिम है तो बुजुर्ग के लिए वाकिंग प्लाजा भी है। खानपान के लिए बेहतर कैंटीन है। यह बात नगर प्रमुख डा. उमेश गौतम ने कही। वह सोमवार को उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के कार्यक्रम में बोल रहे थे।

रोटरी भवन में आयोजित व्यापार मंडल के युवा टीम के शपथ ग्रहण समारोह में उन्होंने कहा कि पांच साल पहले बरेली शहर में 30 हजार लाइटें थीं। साढ़े चार साल के कार्यकाल में 60 हजार लाइटें हो गई हैं। व्यापारियों से आह्वान किया कि शहर में कहीं भी अंधेरा लगे उन्हें बताएं 24 घंटे में वहां लाइट लगेगी।

बिथरी विधायक डा. राघवेन्द्र शर्मा ने कहा कि व्यापारियों का प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। वन राज्यमंत्री डा. अरुण कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में सुरक्षा बढ़ी है। व्यापारियों से अब कोई जबरन बाजार बंद नहीं करा सकता है। गुंडे भी धमकी नहीं दे सकते हैं। व्यापारियों से जुड़ते हुए उन्होंने कहा कि आप बताएं पहले से सुरक्षित हैं या नहीं। व्यापारियों ने हां में हामी भरी।

महानगर अध्यक्ष शोभित सक्सेना ने वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. अरुण कुमार सक्सेना, मेयर डा. उमेश गौतम, विधायक डा. राघवेन्द्र शर्मा का स्वागत किया। इस मौके पर युवा मंडल अध्यक्ष राजा सेठ महामंत्री प्रवीन गुप्ता, व कोषाध्यक्ष बंटी सिंह को मनोनीत किया गया। संरक्षक मनोज थपलियाल, देवेन्द्र जोशी, अमर जीत सिंह बख्शी,मनोज अरोरा आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें-

बरेली: गौशगंज रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज की मंजूरी

ताजा समाचार

बरेली: सड़क पर उतरे आईएमसी पदाधिकारी बोले-बांग्लादेश में हिंदुओं और संभल में मुसलमानों पर हो रहा जुल्म
Cyber Fraud: शादी के मौसम में साइबर ठगों ने निकाला अनोखा तरीका, बधाई संदेश भेज कर रहे खाता साफ: कानपुर पुलिस लोगों को रही जागरूक
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक की मौत का मामला: Australia से Kanpur पहुंचा भाई, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने
Brazil Plane Crash : विमान दुर्घटनाग्रस्त में 10 लोगों की मौत, इमारत की चिमनी से टकराकर दुकान पर गिरा...राष्ट्रपति Luiz Inácio ने जताया दुख
MahaKumbh 2025: महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी
कानपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में पेंटर की मौत, हत्या की आशंका: रात भर तलाशते रहे परिजन, सुबह मिली लाश, साइकिल, मोबाइल गायब