हल्द्वानी: एक्शन में एसएसपी पंकज भट्ट, फिर किए नौ उपनिरीक्षकों के तबादले… देखें लिस्ट

हल्द्वानी, अमृत विचार। एसएसपी पंकज भट्ट ने रविवार को एक बार फिर जिले के विभिन्न थानों में तैनात नौ उपनिरीक्षकों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। रविवार को भी एसएसपी ने 22 उपनिरीक्षकों को इधर से उधर किया था। देखें लिस्ट: 1- उप निरीक्षक जगवीर सिंह वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना मल्लीताल से प्रभारी चौकी हंसपुरखत्ता 2- …
हल्द्वानी, अमृत विचार। एसएसपी पंकज भट्ट ने रविवार को एक बार फिर जिले के विभिन्न थानों में तैनात नौ उपनिरीक्षकों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। रविवार को भी एसएसपी ने 22 उपनिरीक्षकों को इधर से उधर किया था।
देखें लिस्ट: 1- उप निरीक्षक जगवीर सिंह वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना मल्लीताल से प्रभारी चौकी हंसपुरखत्ता
2- उप निरीक्षक दीपक कुमार बिष्ट थाना लालकुआं से चौकी बेलपड़ाव से निरस्त कर वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना मल्लीताल
3- मउनि निरीक्षक बबीता थाना तल्लीताल से थाना काठगोदाम
4- मउनि लता खत्री थाना काठगोदाम से थाना तल्लीताल
5- उप निरीक्षक राजेश कुमार जोशी थाना चोरगलिया से चौकी पीरुमदारा
6- उप निरीक्षक दिलीप कुमार थाना लालकुआं से प्रभारी चौकी खैरना
7- उप निरीक्षक गुलाब सिंह प्रभारी चौकी खैरना से थाना लालकुआं
8- उप निरीक्षक भगवान सिंह महर प्रभारी चौकी पीरूमदारा से बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी।
9- उप निरीक्षक राजेश कुमार जोशी चौकी पीरूमदारा से प्रभारी चौकी पीरूमदारा
यह भी पढ़ें:
हल्द्वानी: एसएसपी पंकज भट्ट ने 22 उपनिरीक्षकों को किया इधर से उधर, देखें लिस्ट