बरेली में 76787 बकायेदारों पर 247.63 करोड़ बकाया

बरेली,अमृत विचार। जिले में जिला सहकारी बैंक लिमिटेड की ओर से शनिवार को वसूली अभियान चलाया गया। इस दौरान सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक के नेतृत्व में वित्त पोषित सहकारी समितियों के बकायेदारों के विरुद्ध वसूली अभियान में किसानों को शासन की ओर से एकमुश्त समझौता योजना की जानकारी दी जा रही है। किसानों द्वारा …
बरेली,अमृत विचार। जिले में जिला सहकारी बैंक लिमिटेड की ओर से शनिवार को वसूली अभियान चलाया गया। इस दौरान सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक के नेतृत्व में वित्त पोषित सहकारी समितियों के बकायेदारों के विरुद्ध वसूली अभियान में किसानों को शासन की ओर से एकमुश्त समझौता योजना की जानकारी दी जा रही है।
किसानों द्वारा योजना का लाभ उठाते हुए वसूली जमा की जा रही है। वसूली अभियान के दौरान अहमदाबाद समिति के किसान नत्थू लाल से 65 हजार रुपये, बिथरी चैनपुर समिति के किसान हरिपाल से 40,500 रुपये और जयनगर समिति के मंगल सेन से 44,000 रुपये की नकद वसूली जमा की गई।
संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबन्धक, बरेली मण्डल ने वसूली अभियान की समीक्षा की। जिसमें पाया कि जनपद में 76787 बकायेदारों पर 247.63 करोड़ रुपये बकाया है। इसमें से 68.13 करोड़ की वसूली की जा चुकी है। सहायक निबन्धक, सहकारिता, मित्रसेन वर्मा ने बताया गया कि वसूली के लिए बकायेदारों की कुर्की व गिरफ्तारी कराये जाने के आदेश दिये गए हैं।
ये भी पढ़ें-
बरेली: 48 घंटे बाद भी ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ नहीं दर्ज हुई रिपोर्ट